Constitution Day 2025: संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता सचिनव पायलट ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विपक्ष को दबाया जा रहा है.
Constitution Day 2025: देश भर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. साथ ही राजनीतिक संग्राम भी छिड़ा हुआ है और विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि BJP देश में भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर सेंट्रल जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विपक्ष को डराने और दबाने का काम कर रही है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हमारी पार्टी ही अकेला ऐसी पार्टी है जिसने देश में कंट्टरपंथ और आतंकवाद का सामना किया और इसके नेताओं ने अपनी जान कुर्बान कर दी.
विपक्ष पर होती है तुरंत कार्रवाई : पायलट
सचिन पायलट ने नागरिकों से संविधान दिवस पर संस्थाओं को सुरक्षा करने और मीडिया के साथ विपक्ष को बोलने की आजादी के लिए संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर ED और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करके लोगों को डराया और दबाया जा रहा है. यह सब देख रहे हैं. आपकी अपनी पार्टी (BJP और सहयोगी) में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. लेकिन जैसे ही विपक्षी नेता अपनी आवाज को बुलंद करता है, उसके ठिकानों पर रेड होना शुरू हो जाती है और उन्हें अंत में जेल में डाल दिया जाता है. पायलट ने कहा कि ये खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और संविधान दिवस पर उन्हें सबसे पहले अपने अंदर झांकना चाहिए.
आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी
इसके अलावा बस्तर में नक्सलियों के सरेंडर के बारे पूछे जाने पर पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा कि कांग्रेस का आतंकवाद और एक्सट्रीमिज्म से लड़ने का लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी रही है जिसने कट्टरपंथ और आतंकवाद का डंटकर सामना किया है. हमारे नेताओं ने इस देश के लिए अपनी जान दी है और अपना खून बहाया है. जो लोग आज सिर्फ भाषण देते हैं, वे देश पर राज कर रहे हैं. साथ ही जिन्होंने छत्तीसगढ़ में माओवादी हमलों समेत पूरी पीढ़ियों को न्यौछावर कर दिया उन्हें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है.
पायलट ने फिर दोहराया कि कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि यह प्रक्रिया देश में जल्दबाजी क्यों कराई जा रही है. कांग्रेस गैर-कानूनी वोटरों को हटाने का स्वागत करेगी, लेकिन आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े समाज के लोगों से वोट का अधिकार छीनने पर कड़ा विरोध करती रहेगी.
यह भी पढ़ें- ‘संविधान का विरोध करने वालों की पहचान होनी चाहिए…’ मनुवादियों पर CM सिद्धारमैया का हमला
