BJP National President Nominations: 19 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन किया जाएगा. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है.
19 January, 2026
BJP National President Nominations: भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने में अब कुछ ही पल बाकी हैं. आज सोमवार को 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा. भाजपा के लगभग सभी मुख्यमंत्री, पार्टी की राज्य यूनिट के प्रमुख और दूसरे बड़े नेता सोमवार को यहां पार्टी हेडक्वार्टर में BJP के नेशनल प्रेसिडेंट के चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा होंगे. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे.
क्या नितिन नबीन बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
नितिन नबीन जो बिहार के पांच बार के MLA हैं और हाल ही में BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, सोमवार को पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अपना नॉमिनेशन जमा करेंगे. BJP के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट नितिन नबीन के पार्टी के 12वें नेशनल प्रेसिडेंट के तौर पर बिना किसी विरोध के चुने जाने की संभावना है, क्योंकि किसी और नेता के नामांकन की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज नेता इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है.

बता दें, नबीन बिहार में बांकीपुर विधानसभा सीट से हैं और बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. 45 साल के नबीन, दिवंगत BJP के पुराने नेता और पूर्व MLA नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं, जिन्हें पार्टी में एक जोशीले नेता के तौर पर देखा जाता है, जो विचारधारा से जुड़े हुए हैं और संगठन के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. वह RSS बैकग्राउंड से आते हैं.
कब होगी घोषणा
BJP के नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव शेड्यूल के अनुसार, इस पद के लिए नॉमिनेशन सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच फाइल किया जाएगा. शाम 4 बजे से शाम 5 बजे के बीच नॉमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी की जाएगी. उसी दिन शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच नॉमिनेशन वापस लिए जा सकते हैं. इसके बाद कल 20 जनवरी को मतदान किया जाएगा और शाम तक भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी जीएगी.
ये है पूरी चुनावी प्रक्रिया
BJP के नेशनल प्रेसिडेंट का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज करता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय काउंसिल और राज्य काउंसिल के प्रतिनिधित्व होते हैं, और इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर करते हैं. BJP के कॉन्स्टिट्यूशन के मुताबिक, किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कोई भी 20 मेंबर मिलकर ऐसे किसी व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं, जो चार टर्म तक एक्टिव मेंबर रहा हो और जिसकी मेंबरशिप पंद्रह साल की हो, नेशनल प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए. लेकिन ऐसा जॉइंट प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए, जहां नेशनल काउंसिल के लिए चुनाव पूरे हो चुके हों.
यह भी पढ़ें- क्या है गाजा के लिए ट्रंप का ‘बोर्ड ऑफ पीस’ प्लान, जिसके लिए भारत को दिया है न्योता
