CM Yogi New Announcement : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
CM Yogi New Announcement : सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम (upkaas) के गठन को मंजूरी दे दी है. इसके तहत आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक सैलरी मिल जाएगी. इसके अलावा भर्तियों में आरक्षण का भी फायदा मिलेगा और परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, इस निगम के गठन के बाद न्यूनतम मानदेय 16 से 18 हजार रुपये हो सकता है.
एक्ट के तहत बिल हो पास
यहां पर आपको बता दें कि इस निगम का गठन कंपनी एक्ट के जरिए किया जाएगा. मंत्रिपरिषद में होने वाली अगली बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है. ऐसे में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निदेशक मंडल होगा. एक महानिदेशक की भी नियुक्ति की जाएगी. निगम के गठन के बाद आउटसोर्स कार्मिकों का न्यूनतम मानदेय 16 से लेकर 18 हजार रुपये तक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन में दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, शुभमन के बल्ले से निकला शतक; इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
गौरतलब है कि आउटसोर्सिंग से भर्ती किए गए कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक हितों को सबसे पहले प्राथमिकता देने का निर्देश मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को दिया गया है. मंडल और जिला स्तर पर भी समितियों का गठन किया जाएगा. एजेंसियों का चयन जेम पोर्टल के तहत से न्यूनतम 3 सालों के लिए किया जाएगा. इस समय कार्यरत कार्मिकों की सेवाएं बाधित नहीं होगी और सीएम के आदेश के अनुरास उन्हें नए चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.
एजेंसियों पर होगी निगरानी
वहीं, निगम को सही तरीके से काम करने के लिए एक रेगुलेटर को एजेंसियों की निगरानी के लिए रखा जाएगा. इस दौरान अगर किसी को इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए ब्लैकलिस्टिंग, डिबार, पेनाल्टी लगाया जाएगा. चयन के बाद कोई भी कर्मचारी तब तक सेवा से मुक्त न किया जाए, जब तक संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी इस लेकर कुछ फैसला न दे दें.
यह भी पढ़ें: जयशंकर ने किया खुलासा, पहलगाम को बताया आर्थिक हमला; ऑपरेशन सिंदूर से दिया जवाब