Congress Party : आरएसएस पर प्रतिबंध के सवाल पर खरगे ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि देश में ज्यादातर समस्या और कानून व्यवस्था को सबसे ज्यादा दिक्कत RSS-BJP से ही होती है.
Congress Party : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगना चाहिए. मामला यह है कि देश भर में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती आरएसएस से ही मिलती है. साथ ही खरगे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने सरदार पटेल के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें महात्मा गांधी हत्या के बाद आरएसएस की आलोचना की थी.
देश की एकता में दिया आयरन लेडी ने योगदान
वहीं, आरएसएस पर प्रतिबंध के सवाल पर खरगे ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि देश में ज्यादातर समस्या और कानून व्यवस्था को सबसे ज्यादा दिक्कत RSS-BJP से ही होती है. उन्होंने कहा कि आज देश लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी पुण्यतिथि मना रहा है. ये दोनों नेताओं ने ‘आयरन मैन’ और एक ‘आयरन लेडी’ देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने एक पत्र का जिक्र किया जिसमें सरदार पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखा था. इस पत्र में पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने देश में ऐसा माहौल बनाया, जिसके कारण महात्मा गांधी की हत्या जैसी त्रासदी संभव हो सकी.
पटेल-नेहरू करते थे एक-दूसरे का सम्मान
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हमेशा देश में इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश करती रहती है कि नेहरू और पटेल के बीच में गहरे मतभेद थे, जबकि वह दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे. नेहरू ने देश को एक करने में पटेल की भूमिका लेकर खूब तारीफ की थी. दूसरी तरफ पटेल ने नेहरू को एक आदर्श नेता बताया था. खरगे प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि सरदार पटेल जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहता था, लेकिन नेहरू ने करने नहीं दिया गया. मोदी ने यह भी कहा था कि ब्रिटिशों से मिली गुलामी मानसिकता को भी कांग्रेस ने आत्मसात कर लिया, जबकि देश में औपनिवेशिक चिह्न को मिटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सीवान में योगी का हमला: राजद जंगलराज का प्रतीक, सत्ता से रखें दूर, राजेंद्रजी का हुआ था अपमान
