Operation Sindoor : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और BJP पर राष्ट्रीय मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ NDA के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है.
Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल से हमला किया. इस हमले में करीब 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई. इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से हमला किया गया जिसको भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और हवा में ही उसकी मिसाइल को उड़ा दिया. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार दोहरा मापदंड का सहारा ले रही है. एक तरफ तो वह विदेश में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की पहल कर रही है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कथित तौर पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेने के लिए अगले हफ्ते NDA के चीफ मिनिस्टर्स से मुलाकात करने के लिए बैठक बुलाई है.
NDA के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई
विपक्षी पार्टी की तरफ से सरकार के खिलाफ तब विरोध किया जा रहा है जब केंद्र ने कहा कि वह निश्चित रूप से प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से राजनीतिक लाभ लेने के लिए 25 मई को केवल NDA के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. लेकिन अब वह चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दलों के सांसदों का एक ग्रुप प्रतिनिधिमंडल के रूप में विदेश जाएं और पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करें. उन्होंने यह भी कहा कि इस वक्त कूटनीतिक पहल की सबसे ज्यादा जरूरत है. लेकिन सरकार की तरफ से इस वक्त दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है?
पीएम ने नहीं बुलाई सर्वदलीय बैठक
कांग्रेस नेता ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पहले की एक पोस्ट में बताया कि प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दो सर्वदलीय बैठकों की अध्यक्षता तक नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री संसद ने विशेष सत्र भी नहीं बुलाया जिसकी मांग कांग्रेस लगातार कर रही थी. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने संघर्ष के समय एकजुटता का आह्वान किया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अब अचानक पीएम मोदी ने पाकिस्तान में आतंकवाद पर भारत के रुख को समझाने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजने का फैसला किया है. साथ ही कांग्रेस हमेशा से ही राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखती हुई आई है और BJP की तरफ कभी राष्ट्रीय मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम की टिप्पणी पर BJP का तंज, कहा- कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं; जानें पूरा मामला?
