J&K: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागिरकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था. जिसके बाद मिनल ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी.
J&K: पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले CRPF जवान के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है. शादी की बात को मुनीर अहमद ने भारतीय सेना से छिपाया था. जिसके कारण उनको बर्खास्त कर दिया गया है. CRPF के ही एक अधिकारी ने मुनीर अहमद के इस रिश्ते को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. दोनों ने इसी साल निकाह किया था. मिनल खान पाकिस्तान की रहने वाली है. 22 मार्च से ही मिनल मुनीर के साथ भारत में रह रही थी.
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी
गौर करने वाली बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागिरकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था. जिसके बाद मिनल ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी. कोर्ट ने मिनल को कुछ दिन तक भारत में बने रहने की इजाजत दे दी है. अब इस केस में 14 मई को सुनवाई की जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि मिनल यूंही भारत आ गई, बल्कि मुनीर ने मिनल से निकाह करने के लिए CRPF से इजाजत मांगी थी. लेकिन इससे पहले कि इजाजत मिलती, दोनों ने जल्दी में निकाह कर लिया. ये निकाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया था
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
अधिकारियों के मुताबिक अगर सीआरपीएफ की परमिशन नहीं थी तो ऐसे में भारतीय सेना में रहते हुए पाकिस्तानी महिला से निकाह करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. शादी के बाद दोनों को मिलने की जल्दी थी जिसके चलते इलीगल रास्तों को भी अपनाया गया, जैसे मिनल को टूरिस्ट वीजा के जरिए भारत बुलाया गया था और फिर मुनीर उसके साथ रहने लगा. लेकिन 22 मार्च को वीजा रद्द होने के बाद भी अवैध तरीके से मिनल भारत में रह रही थी. मुनीर की बात करें तो वह जम्मू के हल्दवाल का रहने वाला है. मुनीर 2017 में CRPF में भर्ती हुआ था.
ये भी पढ़ें..J&K सीएम उमर अब्दुल्ला और PM मोदी की मीटिंग, पाक को सबक सिखाने की तैयारी में जुटा भारत ?