Cyclone Ditwah: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद तूफान दितवाह अब भारत के दक्षिणी राज्यों में प्रवेश करने वाला है. तमिलनाडु में इसे लेकर युद्ध स्तर पर तैयारीयां की जा रही हैं.
30 November, 2025
Cyclone Ditwah: तूफान दितवाह तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुंच रहा है. इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने बताया है कि यह तूफान आज लैंडफॉल कर सकता है. इससे पहले, दितवाह ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर तबाही मचाई थी, जिसमें 150 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और बहुत ज़्यादा नुकसान हुआ था. फिलहाल, यह तूफान एक साइक्लोनिक तूफान बना हुआ है और इसके और मजबूत होने के कोई संकेत नहीं हैं.
तमिलनाडु में अलर्ट जारी
तमिलनाडु के चार ज़िलों में रेड अलर्ट और पांच ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक, दितवाह रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट के बहुत करीब से गुजरेगा. IMD के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक, साइक्लोन दितवाह तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में वेदारण्यम तट पर केंद्रित है. इसके असर से, तटीय जिलों में समुद्र अशांत हो गया. IMD ने कहा कि इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की बहुत संभावना है.
VIDEO | Tamil Nadu: Rough seas under the influence of Cyclone Ditwah continue to keep fishermen ashore in Mayiladuthurai district for the third consecutive day, as turbulent waters make the coast unsafe for fishing.#Mayiladuthurai #CycloneDitwah #RoughSeas
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2025
(full video… pic.twitter.com/Ay6BBrbUnb
28 डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीमें तैनात
आपदा प्रबंधन मंत्री रामचंद्रन ने कहा कि यह अभी साफ़ नहीं है कि साइक्लोन चेन्नई के पास तट से टकराएगा या नहीं, लेकिन राज्य सरकार युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मंत्री ने कहा, “SDRF और NDRF समेत करीब 28 डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीमें स्टैंडबाय पर हैं. हम दूसरे राज्यों से 10 और टीमों को एयरलिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. एयर फ़ोर्स और कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा, कल ज़िलों में मॉनिटरिंग टीमें भेजी जाएंगी.” चेन्नई में करीब 6,000 राहत कैंप बनाए गए हैं.
54 फ्लाइट कैंसिल
चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि साइक्लोन की वजह से अलग-अलग ज़िलों के लिए करीब 54 फ़्लाइट कैंसिल कर दी गईं. एयरपोर्ट ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “IMD की चेतावनी के साथ कि साइक्लोन दितवाह की वजह से आज भारी से बहुत भारी बारिश होगी और हवा की स्पीड 10-15 knots होगी, जो उत्तर-पूर्व दिशा से 25 knots तक जा सकती है, चेन्नई एयरपोर्ट सभी एहतियाती कदम उठा रहा है.” दक्षिणी रेलवे ने साइक्लोन की वजह से ट्रेन सर्विस में बदलाव की घोषणा की. एक रिलीज़ में कहा गया, “पंबन ब्रिज पर हवा की स्पीड कम हो गई है और अब तय लिमिट के अंदर है. इसलिए, रामेश्वरम के लिए ट्रेन ट्रैफ़िक जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा.”
श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने चलाया ऑपरेशन
#OperationSagarBandhu | IAF Humanitarian Assistance
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 30, 2025
As part of India’s ongoing relief efforts in Sri Lanka, the Indian Air Force has positioned Mi-17 V5 helicopters in Colombo for swift HADR operations.
IAF transport aircraft are earmarked for large-scale evacuation of Indian… pic.twitter.com/eoSRn6O9pZ
भारत ने श्रीलंका की मदद के लिए एक राहत अभियान, ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है. बचाव अभियान के लिए INS विक्रांत से दो चेतक हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. श्रीलंकाई एयर फ़ोर्स के लोग भी इसमें शामिल हैं. अब तक 27 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है. श्रीलंका में दो अर्बन सर्च और रेस्क्यू टीमों में NDRF के 80 लोग तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- ओडिशा विधानसभा में जमकर हंगामा, 8 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द करने पर विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार
