Delhi Monsoon Update : IMD के पूर्वानुमान की मानें तो 24 जून को ही मॉनसून दिल्ली पहुंचने वाला था. लेकिन अब तक नहीं पहुंचा है जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है.
Delhi Monsoon Update : मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार यानी 24 जून को ही मॉनसून देश की राजधानी में दस्तक देने वाला था. लेकिन अभी तक दिल्ली समेत कई हिस्सों में इस साल की पहली बारिश नहीं हुई है. IMD की मानें तो उत्तरी अरब सागर, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ की ओर बढ़ गया है. इसके तहत कई जगहो ंपर हल्की से लेकर भारी बारिश की उम्मीद जताई गई थी जो गलत साबित हुई है.
इन जगहों पर हो सकती है बारिश
वहीं आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम औरत्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Weather: बारिश बिगाड़ेगी खेल, टेस्ट के 5वें दिन छाए रहेंगे बादल; क्या ड्रा होगा मुकाबला?
आज जारी हुआ येलो अलर्ट
इस कड़ी में उमस भरी गर्मी के बीच आज मौसम विभाग ने येली अलर्ट जारी कर दिया है और कहा है कि आज मॉनसून आ सकता है. वहीं, दिन भर बादल छाए रहने की उम्मीद भी जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जताई है.
आज कितना रहा तापमान
गौरतलब है कि आज के दिन दिल्ली की हवा भी साफ दिखाई दी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update : दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल; गर्मी से मिलेगा छुटकारा