Home Top News दिल्ली में कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने के बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, दर्ज की FIR

दिल्ली में कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने के बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, दर्ज की FIR

by Vikas Kumar
0 comment
Kanwar Yatra

दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस मामले पर X पोस्ट किया था.

Glass Pieces on Kanwar Route: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. न्यूज एजेंसी PTI को पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) और झिलमिल कॉलोनी इलाकों में सड़कों पर कांच के टूटे हुए टुकड़े बिखरे पाए जाने के बाद FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि ये दोनों ही इलाके कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कांच किसी क्षतिग्रस्त वाहन का था या किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर फेंका था. अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीमापुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

दिल्ली सरकार भी मामले पर सख्त

ये घटना तब सामने आई जब दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना के बाद, इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्लाईओवर के पास और आसपास के कांवड़ शिविरों में गश्त भी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शिविर में विश्राम कर रहे कांवड़ यात्री रमन ने कहा कि अब तक यात्रा शांतिपूर्ण रही है. उन्होंने कहा, “सारी व्यवस्थाएं अच्छी हैं और हमें कोई समस्या नहीं है. हमने फ्लाईओवर पर कुछ कांच के टुकड़े देखे, लेकिन कई कर्मचारी रात में भी सड़कें साफ कर रहे थे.” एक अन्य यात्री अमन ने कहा, “कुछ कांच के टुकड़े जरूर थे, लेकिन उन्हें साफ किया जा रहा था. मैंने लगभग 7-8 कांवड़ शिविर देखे और कुछ अभी भी लग रहे थे, इसलिए अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है.”

‘कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे’

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके मामले की जानकारी दी थी और सरकार के एक्शन का भी जिक्र किया था. कपिल मिश्रा ने कहा, “दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कंवर यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक के मार्ग पर बिखेर दिए. PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहें हैं. स्थानीय विधायक संजय गोयल जी वहां मौजूद हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है. PWD के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी. कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे.”

ये भी पढ़ें- कांवड़ मार्गों पर स्थित होटलों में QR कोड लगाने का मामला गरमाया, SC में दायर की याचिका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?