NITI Aayog Meeting: गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में ये भी कहा कि विकसित भारत सिर्फ हमारा ही नहीं, हर भारतीय का सपना है.
NITI Aayog Meeting: आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की एक बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने यहां पर बैठक को संबोधित करते हुए कई अहम निर्देश दिए. इसके साथ ही राज्यों को कई मसलो पर सलाह भी दीं. देश में विकास की लहर को बढ़ाना प्राथमिक उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि हमको विकास की गति को बढ़ाना होगा. यदि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल नहीं है.
विकसित भारत हर भारतीय का सपना
गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में ये भी कहा कि विकसित भारत सिर्फ हमारा ही नहीं, हर भारतीय का सपना है. हर एक राज्य के विकसित होने पर ही भारत का विकसित होने का सपना साकार हो सकेगा. इसके लिए हमको विकास की गति बढ़ानी होगी. यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही ये भी कहा कि प्रत्येक राज्य को कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुसार विकसित करना होगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिले. भारत के हर राज्य के पास अनोखी धरोहरें हैं. यहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं होनी चाहिए, ये दृष्टिकोण आस-पास के शहरों को भी विकास की तरफ लेकर जाएगा. इसके साथ ही भारत को अपने शहरों को देश का ग्रोथ इंजन बनाने की जरूरत है.
क्या है नीति आयोग ?
नीति आयोग, जिसे राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान के नाम से जाना जाता है, भारत सरकार का एक प्रमुख नीति-निर्माण थिंक टैंक है, जो 1 जनवरी 2015 को स्थापित किया गया था. यह योजना आयोग की जगह गठित किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक विकास, सामाजिक समावेशन और सतत विकास के लिए रणनीतिक नीतियां और योजनाएं तैयार करना है. नीति आयोग सहकारी संघवाद को बढ़ावा देता है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय स्थापित कर नीतिगत ढांचे को लागू किया जाता है. यह विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और डिजिटल परिवर्तन में नवाचार और दीर्घकालिक विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करता है.
ये भी पढ़ें..पाकिस्तान को भेज रहा था BSF और नौसेना की संवेदनशील जानकारियां, ATS ने युवक को किया गिरफ्तार