Velvet Saree Suit Designs: आज आपके लिए खूबसूरत वेलवेट सूट और साड़ियों का नया कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी इनकी खरीदारी कर सकती हैं.
24 May, 2025
Velvet Saree Suit Designs: वेलवेट सूट और साड़ियां पिछले काफी समय से ट्रेंड में हैं. रिच दिखने के लिए वेलवेट फैब्रिक से बने कपड़े खूब खरीदे जाते हैं. अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह रॉयल लुक चाहती हैं तो फिर अपने कलेक्शन में वेलवेट सूट और साड़ियों को जरूर शामिल करें. इस तरह के आउटफिट आप किसी भी फंक्शन और त्योहार पर पहन सकती हैं.

ब्लू सूट
नीले रंग का स्ट्रेपी वेलवेट अनारकली सूट सूट बहुत ही शानदार लग रहा है. आप भी ऐसे सूट को मैचिंग कलर के नेट दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं.

ग्रीन साड़ी
आलिया भट्ट सिर्फ वेलवेस सूट ही नहीं बल्कि साड़ियों की भी दीवानी हैं. उन्होंने ग्रीन टोन की वेलवेट साड़ी पहनी जिसे स्लीक हेयर बन, गोल्डन इयररिंग और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल किया.

मैरून सूट
मैरून कलर का वेलवेट सूट भी आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं. आप भी लाइट जूलरी और मेकअप के साथ अपने इस सूट लुक को खास बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में पैरों को भी दें आराम, आज से ही पहनना शुरू कर दें ये स्टाइलिश और कंफर्टेबल फुटवियर

प्लाजो सूट
अनन्या पांडे की तरह आप वेलवेट का चूड़ीदार सूट भी पहन सकती हैं. अनन्या के सूट में प्लंजिंग नेकलाइन थी जो उनके लुक में ग्लैमर जोड़ रही थी. बालों में गजरा और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया.

ग्रीन सूट
हैवी बॉर्डर वाला ये ग्रीन चूड़ीदार वेलवेट सूट कमाल का लग रहा है. इस तरह के रॉयल लुक के लिए आप भी गोल्डन झुमकी और स्मोकी आइज का सहारा ले सकती हैं.

रानी पिंक सूट
आलिया भट्ट उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. यहां वो एक रानी पिंक कलर के वेलवेट सूट में भी बहुत कमाल दिख रही हैं.

ब्लैक साड़ी
आलिया भट्ट का ये ब्लैक साड़ी लुक उनके फैन्स का फेवरेट बन चुका है. उन्होंने अपनी ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी को पर्ल जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ और खूबसूरत बनाया.
यह भी पढ़ेंः साड़ी के साथ बनाएं Alia Bhatt जैसी आसान हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा स्टाइलिश और हसीन