Tesla’s Shares Fall : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच में लगातार जुबानी जंग हो रही है. इसके चलते टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई है.
Tesla’s Shares Fall : लगातार चल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क में तनातनी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर ट्रंप ने भी सख्त चेतावनी जारी की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मस्क ने इन आलोचनाओं को बंद नहीं किया तो उनकी सरकार टेस्ला और स्पेस X को अरबों डॉलर की सब्सिडी को बंद कर लेगी. वहीं, इस बीच टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई है.
मस्क ने क्यों की थी आलोचना?
यहां पर आपको बता दें कि ट्रंप और मस्क के बीच ये विवाद ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर हो रहा है. एलन मस्क ने इस बिल की आलोचना करते हुए ट्रंप सरकार को घेरे में लिया था. ये बिल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म देगा जो एक ऐसी सुविधा है जिससे टेस्ला को बहुत फायदा मिलता है. वहीं, मंगलवार को अमेरिकी सीनेट ने यह बिल बहुत कम अंतर से पारित हो गया है.
यह भी पढ़ें: मस्क और ट्रंप के बीच एक बार फिर छिड़ी बहस, दी खुली चुनौती; ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर विवाद
ट्रंप ने दिया बयान
इसे लेकर ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मस्क इस बात से गुस्सा है कि उसका ईवी सब्सिडी खत्म हो रहा है. लेकिन उसे इससे भी कहीं अधिक नुकसान हो सकता है. हालांकि, इसके पहले मस्क ने पहले भी सब्सिडियों को खत्म करने की बात कहीं थी. लेकिन टेस्ला को अब तक अरबों डॉलर की टैक्स क्रेडिट और सरकारी योजनाओं से फायदा मिल रहा है.
टेस्ला को इतना हुआ नुकसान
मस्क ने इस बात की चेतावनी दी है कि यदि ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पारित किया गयै तो वह एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर सकते हैं और वह उन सांसदों के खिलाफ पैसे खर्च करेंगे जो इस बिल का समर्थन करेंगे. इस बात को लेकर रिपब्लिकन ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि मस्क का ट्रंप के झगड़ा साल 2026 के मध्यावधि कांग्रेस चुनावों में उनको नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने मस्क की आलोचना का पलटवार करते हुए कहा कि देश के वित्त की मैं देखभाल कर लूंगा. ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ रहे विवाद के चलते टेस्ला के शेयरों में 5.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
यह भी पढ़ें: जयशंकर ने किया खुलासा, पहलगाम को बताया आर्थिक हमला; ऑपरेशन सिंदूर से दिया जवाब