Home Top 2 News भारत पहुंचे 6 देशों के विदेश मंत्री, BIMSTEC रिट्रीट समारोह में होंगे शामिल, S. Jaishankar ने किया स्वागत

भारत पहुंचे 6 देशों के विदेश मंत्री, BIMSTEC रिट्रीट समारोह में होंगे शामिल, S. Jaishankar ने किया स्वागत

by Divyansh Sharma
0 comment
भारत पहुंचे 6 देशों के विदेश मंत्री, BIMSTEC रिट्रीट समारोह में होंगे शामिल, S. Jaishankar ने किया स्वागत

BIMSTEC Foreign Ministers Retreat: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने ‘X’ पोस्ट में लिखा कि दूसरे BIMSTEC विदेश मंत्रियों की रिट्रीट के लिए नई दिल्ली में सहयोगियों का स्वागत किया.

10 July, 2024

भारत में एक साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के विदेश मंत्री पहुंचे हैं. दरअसल, भारत में बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है. भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रिट्रीट समारोह के दूसरे संस्करण के लिए नई दिल्ली में अपने समकक्षों का स्वागत किया. इस बैठक में नई ऊर्जा, संसाधन और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी.

11-12 जुलाई तक होगा रिट्रीट समारोह का आयोजन

समकक्षों की मेजबानी कर रहे भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने ‘X’ हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि दूसरे BIMSTEC विदेश मंत्रियों की रिट्रीट के लिए नई दिल्ली में सहयोगियों का स्वागत किया. आज की चर्चा BIMSTEC सहयोग के प्रति नई ऊर्जा, संसाधन और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने में सहायक होगी. कहा जा रहा है कि इससे भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करेगा. बता दें कि यह BIMSTEC देशों के विदेश मंत्रियों की रिट्रीट समारोह का दूसरा संस्करण है. 11-12 जुलाई तक इसका आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 17 जुलाई 2023 को थाईलैंड के बैंकॉक में BIMSTEC में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों के रिट्रीट के पहले संस्करण का आयोजन किया गया था.

दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के सात देश हैं शामिल

बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र और तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा, संपर्क, व्यापार और निवेश, लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही BIMSTEC में शामिल देशों के बीच आपसी सहयोग और दूरसंचार को बढ़ाने पर भी बातचीत होगी. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रियों की रिट्रीट समारोह से इन देशों के बीच आपसी सहयोग को व्यापक और गहरा करने के अवसरों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा. बता दें कि, BIMSTEC में 7 देश शामिल हैं. यह तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) और आपसी सहयोग के लिए दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के सात देशों को एक साथ लाती है .

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?