Home Top News लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास, गृह मंत्री अमित शाह बोले- “यह देश धर्मशाला नहीं”

लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास, गृह मंत्री अमित शाह बोले- “यह देश धर्मशाला नहीं”

by Live Times
0 comment
Immigration and Foreigners Bill 2025

Immigration and Foreigners Bill 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि इस कानून के माध्यम से देश में आने वाले हर विदेशी नागरिक का लेखा-जोखा रखा जाएगा.

Amit Shah: लोकसभा में गुरुवार को इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास कर दिया गया. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए यह कानून बेहद आवश्यक है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी बिना अनुमति के आकर रह सके.

बिल के प्रमुख प्रावधान

इस नए कानून में विदेशी नागरिकों की एंट्री और ट्रैकिंग से जुड़े कई सख्त प्रावधान शामिल किए गए हैं.

  • भारत में आने के लिए वैध पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य होगा
  • फर्जी दस्तावेजों पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है
  • वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी देश में रहने वालों की निगरानी होगी

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि इस कानून के माध्यम से देश में आने वाले हर विदेशी नागरिक का लेखा-जोखा रखा जाएगा. उन्होंने कहा, “इस बिल का मकसद केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि देश के आर्थिक विकास को भी सुनिश्चित करना है.”

“देश की सुरक्षा और विकास के लिए अहम बिल”

गृह मंत्री ने सदन में कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले समय में मैन्युफैक्चरिंग और व्यापार के क्षेत्र में वैश्विक हब बनने जा रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी यूनिवर्सिटियों को वैश्विक पहचान देने और देश को 2047 तक सर्वोच्च बनाने के लिए यह बिल बेहद जरूरी है.”

सीएए का जिक्र, शरणार्थियों पर बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से शरणार्थियों को संरक्षण देता आया है. उन्होंने कहा, “पारसी समुदाय जब दुनिया में कहीं नहीं जा सका, तो भारत ने उन्हें अपनाया और आज भी वे सुरक्षित हैं. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छह प्रताड़ित समुदायों को सीएए के तहत नागरिकता दी गई है.”

रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों को दी सख्त चेतावनी

गृह मंत्री अमित शाह ने रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कर दिया कि भारत में अवैध रूप से रहने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, “जो लोग व्यापार, शिक्षा और अन्य वैध उद्देश्यों से आते हैं, उनका स्वागत है, लेकिन यदि कोई भारत में अशांति फैलाने या निहित स्वार्थों के लिए आता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

बिल ध्वनिमत से हुआ पास

लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 को ध्वनिमत से पास कर दिया गया. यह कानून देश की आंतरिक सुरक्षा और प्रवास नीति को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

ये भी पढें..‘दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा…’ पार्लियामेंट में बोले गृह मंत्री अमित शाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?