Indigo Flights Cancelled: कई एयरपोर्ट्स पर कुछ दिनों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी एयरलाइन्स की वजह से शुक्रवार को भी 1 हज़ार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
06 December, 2025
Indigo Flights Cancelled: देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर पिछले दो दिनों से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वजह थी देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का अचानक आया ऑपरेशनल क्राइसिस. इस वजह से शुक्रवार को 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गईं. दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े हब इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. इसके बाद एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
क्या है वजह?
इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स पर आए इस संकट को कई अनएक्सपेक्टेड ऑपरेशनल चैलेंजेज का नतीजा बताया है. एयरलाइन ने मौसम, इंटर शेड्यूल में बदलाव और कुछ टेक्निकल दिक्कतों को भी इसकी वजह माना है. हालांकि, एविएशन सोर्स और रेगुलेटर DGCA का कहना है कि असली समस्या थी FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन). इसके अलावा नियमों को लागू करने में हुई ग़लती भी इसका कारण है. दरअसल, नए नियम जनवरी 2024 में जारी तो किए गए थे, लेकिन सख्ती से इनका पालन अब शुरू हुआ है. इन नियमों का मकसद पायलटों को आराम देना और थकान से बचाना है. DGCA ने साफ कहा है कि, इंडिगो की प्लानिंग में कमी और गलत एसेसमेंट की वजह से ऐसी स्थिति बनी है.
यह भी पढ़ेंःरेल सुरक्षा में क्रांति: 40 साल की देरी के बाद ‘कवच’ पर तेज रफ्तार काम, रेल हादसों पर लगेगी रोक
सुधर रहे हैं हालात
शुक्रवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट ने जानकारी दी कि इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशंस धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं. यात्रियों को घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है. वहीं, एयरलाइन ने दोबारा माफी मांगते हुए कहा कि ये समस्या एक दिन में ठीक नहीं होगी, लेकिन टीम पूरी कोशिश में लगी है कि जल्द से जल्द चीज़ें नॉर्मल हो जाएं. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि शनिवार को कैंसिलेशन 1, 000 से कम रहने की उम्मीद है. इसके अलावा 10 से 15 दिसंबर के बीच हालात पूरी तरह से काबू में हो सकते हैं. उन्होंने एक्सेप्ट किया कि 5 दिसंबर सबसे ज्यादा प्रभावित दिन रहा, जहां 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं.
फुल रिफंड
इंडिगो ने अनाउंसमेंट की है कि 5 दिसंबर, 2025 से 15 दिसंबर, 2025 के बीच की सभी बुकिंग पर कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग पर पूरा वेवर मिलेगा. यानी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. वहीं, मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन, मंत्री राम मोहन नायडू ने इस पूरे मामले पर हाई लेवल इन्वेस्टिगेशन के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी तय की जाएगी और फ्यूचर में ऐसी स्थिति न बने इसके उपाय किए जाएंगे. साथ ही, FDTL नियमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है ताकि उड़ानें फिर से नियमित रूप से चल सकें.
यह भी पढ़ेंः भारत में जल्द दौड़ेगी बिना चालक की मेट्रो, अब AI करेगा ट्रेन के पहिए की निगरानी, बढ़ेगी सुरक्षा
