Home Top News सिंधु नदी संधि रद्द करने के बाद पाक को एक और झटका! केंद्र करने जा रहा इस योजना का विस्तार

सिंधु नदी संधि रद्द करने के बाद पाक को एक और झटका! केंद्र करने जा रहा इस योजना का विस्तार

by Sachin Kumar
0 comment
Indus Water Treaty Chinab River Ranbir Canal

Indus Water Treaty Suspension : सिंधु जल संधि रद्द करने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और सरकार अब चिनाब नदी से निकलने वाली रणबीर नहर की लंबाई को बढ़ाने के लिए योजना बनाई है.

Indus Water Treaty Suspension : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने शुरू कर दिया और इसी कड़ी में केंद्र ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. इसके अलावा केंद्र सरकार पाकिस्तान को घुटने पर लाने के लिए एक और एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है. भारत को मिलने वाले पानी का अधिकतम उपयोग करने के लिए चिनाब नदी पर रणबीर नहर की लंबाई बढ़ाने की योजना पर विचार कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक भारत चिनाब से सीमित पानी उपयोग कर रहा था और उसका उपयोग ज्यादातर सिंचाई के लिए किया जाता रहा है. लेकिन अब संधि को स्थगित करने से इसके उपयोग को बढ़ाने के लिए कदम उठा सकता है.

रणबीर नहर की बढ़ाई जाएगी लंबाई

केंद्र बिजली उत्पादन क्षेत्र में पहले से ज्यादा काम करने की कोशिश कर रहा है ताकि देश में बिजली की मांग को पूरा किया जा सका. इस मामले में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भारत वर्तमान में उन नदियों पर अपनी जलविद्युत क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रहा है जो इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से उपयोग की जा रही थी. उन्होंने आगे कहा कि इसी कड़ी में चिनाब नदी पर रणबीर नहर की लंबाई को बढ़ाकर करीब 120 किलोमीटर करना शामिल है. उन्होंने यह भी कहा कि बुनियादी ढांचे को तैयार करना में समय लगता है, इसलिए काम में तेजी लाने के लिए आग्रह किया गया है. इसके अलावा रावी, परगावाल और कठुआ की नहरों से भी गाद निकालने का काम भी तेजी से होने लगा है.

सिंधु का समझौता रद्द होने से पाक को लगा झटका

आपको बताते चलें कि साल 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में सिंधु जल संधि बनाई गई. इसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के वितरण का खाका तैयार किया गया था. लेकिन अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और केंद्र उस वक्त से ही कहता आ रहा है कि यह संधि तब तक रद्द रहेगी जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता है. बता दें कि सिंधु नदी एक प्रमुख नदी हैं जिसमें से व्यास, रावी और सतलुज सामूहिक नजरिए से पूर्वी नदियां हैं जबकि झेलम, सिंधु और चिनाब को पश्चिम नदिया कहां जाता है.

यह भी पढ़ें- पाक के चेहरे को बेनकाब करेगी भारत सरकार, भारतीय डेलिगेशन को लीड कर सकते हैं शशि थरूर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?