Shashi Tharoor To Lead Indian Delegation : पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए लिए केंद्र सरकार ने भारतीय डेलिगेशन को लीड करने के लिए शशि थरूर को चुना है.
Shashi Tharoor To Lead Indian Delegation : पिछले कुछ समय से देश विपरीत परिस्थितियां में फंसा हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से लगातार मिल रहे आतंकवाद को समर्थन को उजागर करने के लिए भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. इस कड़ी में सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजकर पाकिस्तान को बेनकाब करने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए वह शशि थरूर को भारतीय डेलिगेशन को लीड बनाया है.
केरल कांग्रेस का पोस्ट
इस बीच केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री मोदी और उनके विदेश मंत्री की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीयता घट गई है, तब देश को ऐसी आवाज की जरूरत है जो सम्मान पाती हो. हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने BJP के अंदर की प्रतिभा की कमी को समझते हुए एक कांग्रेस नेता को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि शशि थरूर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का पक्ष मजबूती से रखेंगे और मोदी सरकार की गलतियों को सुधारेंगे.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का बढ़ा कद, मोदी सरकार ने रक्षा बजट के लिए खोला खजाना
40 सांसद करेंगे विदेशी दौरा
सूत्रों की मानें तो करीब 40 सांसद सात ग्रुप बनाकर दुनिया के अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे, जो भारत की कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि यह यात्रा 23 मई से शुरू हो सकती है और 10 दिन तक चल सकती है. सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, साउथ अफ्रीका और जापान समेत कई प्रमुख देशों की यात्रा कर सकता है.

किरेन रिजिजू करेंगे यात्रा का नेतृत्व
वहीं, आपको यहां बता दें कि इस यात्रा का नेतृत्व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे. इसके साथ ही मनीष तिवारी, शशि थरूर, प्रियंका चतुर्वेदी और संबित पात्रा के साथ ही कई विपक्षी सांसदों से कथित तौर पर अभियान में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
इसके अलावा भी जनता दल (United) के सांसद संजय झा, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और BJP सांसद अपराजिता सारंगी के भी इस यात्रा में भाग लेने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें: पाक को सताई चिंता, जयशंकर ने की तालिबान के मंत्री से बात; नए कूटनीतिक संबंधों का आगाज
