BJP leader Printu Mahadevan : राहुल गांधी को जान से मारने वाली धमकी को लेकर केरल विधानसभा में जमकर हंगामा मच गया. यूडीएफ नेताओं ने इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहा लेकिन अध्यक्ष ने मना कर दिया.
BJP leader Printu Mahadevan : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को BJP नेता की तरफ से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सियासत गरमा गई है. इसी बीच केरल विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष सदस्यों के भारी विरोध के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को उठाने की अनुमति नहीं मिलने पर भारी हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF ने कार्यवाही को रोककर इस मामले में चर्चा की मांग की और स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. वहीं, सदन के अध्यक्ष एएन शमसीर ने केपीसीसी प्रमुख सनी जोसेफ को यह कहते हुए प्रस्ताव को इंकार कर दिया कि इस मुद्दे का स्थगन के रूप में प्रस्तुत करने लायक कोई प्रासंगिकता नहीं है.
विपक्षी नेता ने अध्यक्ष पर खड़े किए सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि जोसेफ इस मामले को स्थगन प्रस्ताव के बजाय पहले प्रस्तुतीकरण के रूप में उठा सकते हैं. वहीं, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने अध्यक्ष के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक टेलीविजन में बहस के दौरान एक BJP नेता द्वारा टिप्पणी में राहुल गांधी पर गोली चलाने की बात कही और इसको आप अप्रासंगिक कैसे मान सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध कराता है कि मामला गंभीर नहीं है. सतासीन ने आगे कहा कि आरोपी BJP नेता के खिलाफ सोमवार को ही मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही है और हमको इस पर आपत्ति है. दूसरी तरफ हस्तक्षेप करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वह राहुल गांधी का सम्मान करते हैं, लेकिन इस मामले में को सदन में उठाना कोई औचित्य नहीं है.
टेलीविजन की बहस सदन में उठाई ज सकती
अध्यक्ष ने कहा कि टेलीविजन बहस को सदन में उठाना सही नहीं है और इसके बाद यूडीएफ के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आसन की तरफ बढ़ने की कोशिश की. हालांकि, निगरानी कर्मियों ने उन्हें तत्काल रोक दिया. साथ ही विरोध को नजरअंदाज करते हुए अध्यक्ष ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और दिन के अन्य कार्य शुरू कर दिए. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को जवाब देते हुए कानून मंत्री पी राजीव ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस विधायकों पर तंज किया और कहा कि उन्हें राहुल गांधी से कोई लगाव नहीं है, अन्यथा वे इस मामले को सदन में बहुत पहले ही उठा लेते. जब विरोध तेज होने लगा तो अध्यक्ष शमसीर ने कहा कि सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
यह भी पढ़ें- ओलंपियन मो. शाहिद का वाराणसी में ढहाया गया घर, कांग्रेस बोली- ये सिर्फ आशियाना नहीं…
