India-America Trade Deal : पीयूष गोयल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत, अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अपना अंतिम फैसला लेगा. साथ ही जो भी चर्चा होगी वह राष्ट्र हित में होगी.
India-America Trade Deal : अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई कड़े फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में ट्रंप ने दुनिया भर के देशों से अमेरिका में आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने का एलान किया था और इसके बाद कई देशों ने अमेरिका के सामने ट्रेड डील करने प्रस्ताव रखा था. साथ ही भारत ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटाने का फैसला किया और डील करने पर विचार किया है. इसी बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि भारत अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है, न कि किसी समयसीमा के तहत करता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पर UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान ऐसे समझौतों पर बातचीत और हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे.
भारत समयसीमा रहकर बातचीत नहीं करता
पीयूष गोयल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अपना अंतिम फैसला भारत लेगा, जब राष्ट्रीय हित में होगा. वहीं, मीडिया से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि भारत समयसीमा के तहत बातचीत नहीं करता है और दुनिया भर में हमारे सभी जुड़ावों में राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और चार देशों के यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही अब अगले महीने ब्रिटेन के साथ भी किया जाएगा.
यह UPA वाला भारत नहीं : गोयल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत वर्तमान में मजबूत स्थिति में रहकर बातचीत करता है. हम आत्मविश्वासी हैं और किसी भी देश के साथ स्वतंत्र रहकर व्यापार कर सकते हैं. यह कांग्रेस और UPA वाला भारत नहीं है जिसने ऐसे समझौते किए जो राष्ट्र के हित में नहीं थे. इसी बीच लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-अमेरिका व्यापार सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की खुलकर आलोचना की, जब पीयूष गोयल ने दावा किया था कि भारत किसी समयसीमा में रहकर समझौता नहीं करेगा. इसके अलावा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी, के साथ ही भारत-पाकिस्तान संघर्ष को अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से रोके जाने को लेकर हमला बोला है. बता दें कि ट्रंप कथित तौर पर भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 9 जुलाई की समयसीमा तय की थी.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के अर्जेंटीना पहुंचने पर कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी का जिक्र, जानें पूरा मामला