Home Top News 79th Independence Day: लालकिले से बतौर PM 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे नरेंद्र मोदी

79th Independence Day: लालकिले से बतौर PM 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे नरेंद्र मोदी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
red fort

79th Independence Day: 15 अगस्त 2025 को देश अपनी आजादी के 78 साल पूरे करेगा. देशवासी 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएंगे. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

79th Independence Day: देश 15 अगस्त 2025 को अपनी आजादी के 78 साल पूरे करेगा. पूरा देश 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस वर्ष की थीम ‘नया भारत’ है. यह समारोह एक समृद्ध, सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरे भारत के रूप में देश के निरंतर विकास को उजागर करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के उसके संकल्प की पुष्टि करेगा. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह की समन्वय सेवा भारतीय वायु सेना (IAF) करेगी. प्रधानमंत्री को तिरंगा फहराने में फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा सहायता करेंगी. ध्वजारोहण के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जिसके बाद राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान वायु सेना का बैंड राष्ट्रगान बजाया जाएगा.

पहली बार 11 अग्निवीर राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड का होंगे हिस्सा

पहली बार 11 अग्निवीर संगीतकार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड का हिस्सा होंगे. 15 अगस्त 2025 को देश अपनी आजादी के 78 साल पूरे करेगा. देशवासी 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएंगे. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बार की थीम ‘नया भारत’ है. 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस मौके पर मोदी अपने संबोधन से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को नए भारत का विजन देंगे. इस साल पहली बार 11 अग्निवीर राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड का हिस्सा होंगे. साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का लोगो और चिनाब पुल (Chenab Bridge) का वॉटरमार्क भी होगा. जो ‘नए भारत’ के उदय को दर्शाता है. राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल, जिसमें थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 32 अन्य रैंक के कर्मी शामिल होंगे. कुल 128 जवान प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे.

ज्ञानपथ पर ऑपरेशन सिंदूर का Logo

विंग कमांडर तरुण डागर इस इंटर सर्विस गार्ड और पुलिस गार्ड की कमान संभालेंगे. राष्ट्रीय ध्वज गार्ड में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर प्रकाश सिंह, नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर वीवी शरवन संभालेंगे. दिल्ली पुलिस टुकड़ी की कमान एडिशनल डीसीपी अभिमन्यु पोसवाल संभालेंगे. जूनियर वारंट ऑफिसर एम डेका बैंड का संचालन करेंगे. फूलों की सजावट भी ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर होगी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जश्न मनाया जाएगा. ज्ञानपथ पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो (Logo) होगा.

निमंत्रण पत्रों पर चिनाब पुल का वॉटरमार्क

इसके अलावा निमंत्रण पत्रों पर चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी होगा, जो ‘नया भारत’ के उदय को दर्शाता है. भाषण के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे. उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (14 अगस्त) को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारत के इतिहास के उस सबसे दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेली गई उथल-पुथल और पीड़ा को याद किया. प्रधानमंत्री ने विभाजन से प्रभावित लोगों के साहस और धैर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि उनमें अकल्पनीय क्षति झेलने और फिर नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत रही है.

प्रधानमंत्री ने ‘X’पर एक पोस्ट में कहा:

भारत इतिहास के दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों की ओर से झेले गए उथल-पुथल और दर्द को याद करते हुए आज के दिन को #PartitionHorrorsRemembranceDay विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद करता है. यह उनके साहस का सम्मान करने का भी दिन है, अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का सम्मान करने का दिन है. प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं. यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन के दर्द को किया याद, एकजुट रहने की प्रेरणा…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?