North India Weather Forecast: शीतलहर के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी ने उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है. अगले कुछ दिनों के दौरान भी ठंड इसी तरह लोगों को परेशान करेगी.
North India Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने मैदानों में ठंड बढ़ा दी है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत फिलहाल भीषण ठंड की चपेट में है. शीतलहर के साथ पिछले कुछ दिनों से दिनभर चलने वाली सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है. श्रीनगर में तापमान में गिरावट के कारण शीतलहर जारी है. डल झील की सतह जमी हुई दिखी. IMD के अनुसार तापमान गिरकर -0.2 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं, बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. घरों में हीटर और रजाई तो बाहर अलाव ही लोगों को ठंड से राहत दिला पा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश जारी रहेगी, जबकि सुबह और देर रात कोहरा भी परेशान करेगा. इसके चलते IMD ने लोगों से मौसम की जानकारी जुटाने के बाद ही यात्रा प्लान करने की सलाह दी है. उधर, पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, इसके असर से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी.
क्या दिल्ली में आसमान रहेगा साफ
दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार सुबह कहीं घना तो कहीं पर हल्का कोहरा नजर आया. इसके चलते लॉबिजिबिलिटी ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी. सड़कों पर वाहन चालकों ने फॉग लाइट जलाकर अपना सफर तय किया. मंगलवार को भी कोहरा वाहन चालकों को परेशान कर सकता है. IMD ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को दिनभर आसमान साफ रहने का अनुमान जताया था, लेकिन बादलों का डेरा है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे मे रविवार की तुलना में सोमवार को अधिक ठंड पड़ने की संभावना IMD की ओर से जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (31 दिसंबर) और बुधवार (1 जनवरी) को मध्यम स्तर से लेकर घना कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 2 से 4 जनवरी तक कोहरा मध्यम श्रेणी का रहेगा.
किन-किन राज्यों में होगी बारिश?
दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. उधर, मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वहीं इन दोनों राज्यों में बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी भी संभव है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले 12 से 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, और हरियाणा में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना स्काईमेट वेदर की ओर से जताई गई है. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हुई 41.2 मिमी बारिश, 101 साल का टूटा रिकॉर्ड; कंपकंपाती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त