Putin India Visit Live: शुक्रवार को प्रेसिडेंट भवन में राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का औपचारिक स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
5 December, 2025
Putin India Visit Live: प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन दो दिन के इंडिया विजिट पर हैं. शुक्रवार को प्रेसिडेंट भवन में राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई है. इसके बाद प्रेसिडेंट पुतिन राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने और श्रद्धांजलि देने के बाद राजघाट पर विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए.
हैदराबाद हाउस पहुंचे पुतिन
व्लादिमीर पुतिन राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद अब हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने यहां उनका स्वागत किया. यहां पीएम और पुतिन की अहम बैठक होने वाली हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड, इकॉनमी, हेल्थ, एजुकेशन, कल्चर और मीडिया जैसे कई एरिया में कोऑपरेशन बढ़ाने के लिए एग्रीमेंट साइन होने की उम्मीद है.
क्यो बोले मोदी और पुतिन
रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के साथ बाइलेटरल मीटिंग के दौरान, PM मोदी ने कहा, “मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का एक परफेक्ट उदाहरण है कि एक विज़नरी लीडर कैसे सोचता है, वे कहां से शुरू करते हैं और रिश्तों को कितना आगे ले जा सकते हैं। इंडिया-रूस रिश्ते इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं।”
VIDEO | During bilateral meeting with Russian President Putin, PM Modi (@narendramodi) says, "I believe that the role you played in 2001 is a perfect example of how a visionary leader thinks — where they begin and how far they can take relationships. India–Russia relations are… pic.twitter.com/jgfUyljhnQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सी बातें शेयर करूंगा। हम कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर काम कर रहे हैं। इस पार्टनरशिप में अमेरिका भी शामिल है।”
VIDEO | Delhi: Russian President Vladimir Putin signs the visitor’s book at Rajghat after laying a wreath and paying tribute to Mahatma Gandhi.#PutinInIndia #Diplomacy #Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/0AEC4fuKI0
रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने उनका औपचारिक स्वागत किया. पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जो किसी देश के हेड को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है.
VIDEO | Delhi: Russian President Vladimir Putin leaves Rashtrapati Bhavan after the ceremonial welcome; will shortly lay a wreath and pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat.#PutinInIndia #Diplomacy #Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
(Source: Third party)
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/OVQ0tF0eWw
आज का पूरा शेड्यूल
PM मोदी और पुतिन भारत मंडपम में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और रोसकांग्रेस द्वारा मिलकर आयोजित एक बिजनेस इवेंट में भी शामिल होंगे. शाम को, पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सम्मान में दिए गए सरकारी भोज में शामिल होंगे. शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुतिन भारत से रवाना हो जाएंगे.
हर साल होती है भारत-रूस शिखर वार्ता
पुतिन हैदराबाद हाउस में PM मोदी से मिलने वाले हैं. भारत और रूस के बीच हर साल रिश्तों के सभी पहलुओं का रिव्यू करने के लिए एक शिखर बैठक होती है, जिसके लिए राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं. अब तक भारत और रूस के बीच 22 सालाना बैठकें हो चुकी हैं. रूसी राष्ट्रपति पिछली बार 2021 में नई दिल्ली आए थे. पिछले साल जुलाई में, PM मोदी सालाना समिट के लिए मॉस्को गए थे. रूस भारत के लिए एक सच्चा पार्टनर और नई दिल्ली की विदेश नीति का एक अहम पिलर रहा है.
यह भी पढ़ें- कभी रूस में बैन के कगार पर थी भगवत गीता, पीएम मोदी ने पुतिन गिफ्ट देकर दिया खास संदेश
