Home Latest News & Updates पहलगाम हमला मामला: NIA ने लश्कर-TRF समेत 6 लोगों के खिलाफ की चार्जशीट दाखिल; हुए कई बड़े खुलासे

पहलगाम हमला मामला: NIA ने लश्कर-TRF समेत 6 लोगों के खिलाफ की चार्जशीट दाखिल; हुए कई बड़े खुलासे

by Sachin Kumar
0 comment

Pahalgam Attack Case : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. साथ ही जांच एजेंसी ने LeT और TRF समेत 6 आतंकियों के नाम चार्जशीट में शामिल किए हैं.

Pahalgam Attack Case : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को विशेष अदालत में पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) समेत 6 आतंकियों के खिलाफ 1,597 पन्नों की चार्जशीट दायर की. चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और सहायक सबूतों का खुलकर उल्लेख किया गया है. इस आतंकी हमले में 5 टूरिस्ट और एक स्थानीय पोनी ऑपरेटर की हत्या कर दी गई थी. जांच एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. NIA ने चार्जशीट में हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को हमले में हाईलाइट किया है और इस संगठन को भारत के साथ अमेरिका ने भी वैश्विक आतंकी घोषित किया है.

धार्मिक आधार पर किया गया था हमला

हबीबुल्लाह मलिक उर्फ ​​साजिद जट्ट के नेतृत्व वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम भी शामिल किया गया है. इस संगठन पर 22 अप्रैल को बैसरन घास के मैदानों में हुए पहलगाम हमले की योजना बनाने, मदद करने और उसे अंजाम देने की भूमिका निभाने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके अलावा जांच एजेंसी ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान हैंडलर आतंकी साजिद जट्ट का नाम भी चार्जशीट में दाखिल किया गया है. इसके अलावा चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तान आतंकियों के नाम भी हैं जिन्होंने 22 अप्रैल को धार्मिक आधार पर हत्याएं की थीं. इन जानलेवा आतंकी हमले के करीब 100 दिन बाद 29 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाजीगाम में ऑपरेशन महादेव के दौरान सेना ने तीनों को मार गिराया था.

आतंकी को पनाह देने वालों को भी किया गिरफ्तार

NIA की पूछताछ में पता चला कि दोनों लोगों ने हमले में शामिल तीन हथियारबांद आतंकियों की पहचान की थी. इन तीनों की पहचान फैसल जट्ट उर्फ ​​सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ ​​जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में की गई थी. अपनी चार्जशीट में NIA ने आरोपियों की भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए आपराधिक धारा भी लगाई गई. एजेंसी की आठ महीने लंबी बारीक वैज्ञानिक जांच के बाद चार्जशीट दायर की गई. दो आरोपी परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथर को आतंकियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी ने बताया कि इन लोगों का नाम भी शामिल किया गया है. इसके अलावा पूछताछ के दौरान दोनों लोगों ने हमले में शामिल तीन हथियारबंद आतंकियों की पहचान बताई और यह भी पुष्टि की कि वे प्रतिबंधित  LeT आतंकी संगठन से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी वजूखाने के ताले पर बंधे कपड़े को लेकर हिंदू पक्ष को झटका! जिला अदालत ने बताई ये वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?