ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी ने ब्रिटेन संग हुए FTA को ऐतिहासिक बताया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया.
PM Modi on FTA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि यह व्यापार समझौता देश में दुनिया के विश्वास को दर्शाता है. ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद सीधे तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य में 4,900 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समेत ऑपरेशन सिंदूर और कई अन्य अहम मुद्दों का जिक्र किया.
FTA से तमिलनाडु को किया कनेक्ट
पीएम मोदी ने कहा, “भारत और ब्रिटेन ने एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह दुनिया के बढ़ते विश्वास और हमारे आत्मविश्वास को दर्शाता है. इसी आत्मविश्वास के साथ हम विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु बनाएंगे. ब्रिटेन के साथ एफटीए हमारे विकसित भारत, विकसित तमिलनाडु के विजन को गति प्रदान करता है. एफटीए के बाद, ब्रिटेन में बिकने वाले 99 प्रतिशत भारतीय उत्पादों पर कोई कर नहीं लगेगा. अगर भारतीय उत्पाद सस्ते होंगे, तो वहां मांग बढ़ेगी और इससे भारत में उत्पादन के अधिक अवसर पैदा होंगे. इस एफटीए के कारण, तमिलनाडु के युवाओं, छोटे व्यवसायों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को बड़ा लाभ मिलेगा.” एक विकसित भारत और तमिलनाडु का वादा करते हुए, उन्होंने कहा, “बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ होते हैं. पिछले 11 वर्षों में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा पर हमारा ध्यान तमिलनाडु के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एनडीए सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में अटल सेतु, सोनमर्ग सुरंग, बोगीबील पुल का निर्माण किया है और इनसे हजारों रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.”
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?
ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में, पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत निर्मित हथियारों ने सीमा पार सैन्य अभियान के दौरान दुश्मन के ठिकानों को नष्ट करने और दुश्मनों की नींद उड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रेलवे के संबंध में उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक विकास की जीवन रेखा है. बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वे तमिलनाडु में हवाई अड्डे, राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाह और बिजली से संबंधित हैं. परियोजनाओं में लगभग 450 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित एक नया अत्याधुनिक तूतीकोरिन हवाई अड्डा टर्मिनल भवन शामिल है. पीएम मोदी ने कहा कि नया हवाई अड्डा टर्मिनल अब सालाना 20 लाख से ज्यादा यात्रियों की क्षमता रखता है, जबकि पहले इसकी क्षमता सिर्फ 3 लाख यात्रियों की थी.
ये भी पढ़ें- UP के उन्नाव में खुला भारत का पहला AI यूनिवर्सिटी, योगी ने कहा- आधुनिक तकनीक से जुड़ेगी शिक्षा
