Indira Gandhi Birth Anniversary: आज भारती की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती है. प्रधानमंत्री मोदी, खरगे और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
19 November, 2025
Indira Gandhi Birth Anniversary: आज भारती की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “पूर्व PM श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि.” आज राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
Tributes to former PM Smt. Indira Gandhi Ji on the occasion of her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2025
कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी. तमाम कांग्रेस समर्थक भी शक्ति स्थल पर जुटे और श्रद्धांजलि दी. प्रयागराज में भी इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 40वीं इंदिरा मैराथन शुरू हुई.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पोस्ट में कहा, “इंदिरा गांधी की शानदार और जोशीली लीडरशिप, जिसमें उन्होंने ज़बरदस्त राजनीतिक हिम्मत दिखाई, हमेशा एक प्रेरणा बनी रहेगी. लोगों की सेवा के लिए उनके पक्के इरादे और ज़िंदगी भर के समर्पण ने भारत की तरक्की के सफर पर एक अमिट छाप छोड़ी है. देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका आखिरी बलिदान लाखों सलाम का हकदार है. उनकी जयंती पर, हम उनकी हमेशा रहने वाली विरासत को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देते हैं.”
भारत की ‘आयरन लेडी’ थीं इंदिरा
भारत की ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. इंदिरा गांधी जवाहरलाल नेहरू की इकलौती संतान थीं. उन्होंने साल 1966 से 1977 तक प्रधानमंत्री पद संभाला. इसके बाद उन्होंने 1980 से लेकर 1984 में अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री पद संभाला. अपने कार्यकाल में उन्होंने कुछ बेहद महत्वपूर्ण फैसले लिए. उनके कार्यकाल में ही भारत-पाक युद्ध 1971 हुआ, बांग्लादेश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी. उन्होंने राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और परमाणु परीक्षण जैसे कई बड़े फैसले लिये. 31 अक्टूबर, 1984 को उनके बॉडी गार्ड द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. यह उस समय देश के लिए बहुत बड़ा झटका था.
यह भी पढ़ें- विश्नोई गैंग पर NIA कसेगी शिकंजा! थोड़ी देर में भारत पहुंचेगा मोस्ट वांटेड अनमोल बिश्नोई
