Home राष्ट्रीय पीएम मोदी ने यूपी के संभल में किया श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास

पीएम मोदी ने यूपी के संभल में किया श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास

by Farha Siddiqui
0 comment
pm modi in kalkidham

19 Febryary 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास और इसके मॉडल का अनावरण किया। कार्यक्रम में संतों ने अंगवस्त्र पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को स्मृति चिह्न भेंट किया और यहां आये सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई संत, नेता और अन्य लोग शामिल हुए।

पीएम मोदी की खास बातें

  • यूपी के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कईं बाते कही।
  • पीएम ने कहा ”एक तरफ आज हमारे तीर्थो का विकास हो रहा हैं, तो दूसरी तरफ शहरों में हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा हैं।
  • “आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नये मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं”।
  • “आज विदेशों से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लाई जा रही हैं, और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा हैं”।
  • “ये परिवर्तन, इस बात का सबूत है कि समय का चक्र घूम चुका हैं”।
  • “एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। ये समय है कि हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें”।
  • “अमृत काल में राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी सहजता, शताब्दी का ये संकल्प सिर्फ एक अभिलाषा भर नहीं हैं”।
  • “उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संकल्प हैं जिसे हमारी संस्कृति ने हर कालखंड में जी कर दिखाया हैं”।
  • ”पिछले महीने ही देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतज़ार को पूरा होते देखा है”।
  • “रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है”।
  • “हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने हैं”।
  • ”इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम के वैभव को निखरते देखा है”।
  • “इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं”।
  • “इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी हैं”।
  • “हमने सोमनाथ का विकास देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है”।
  • “हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं”।
  • “आज हम देश में जो सांस्कृतिक पुनरोदय देख रहे हैं, आज अपनी पहचान पर गर्व और उसकी स्थापना का जो आत्मविश्वास देख रहे हैं, वो प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है”।
  • ”आज पहली बार भारत उस मुकाम पर है, जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे हैं”।
  • “आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा हैं। हमारी पहचान इनोवेशन हब के तौर पर हो रही हैं”।
  • ”आज हमारी शक्ति भी अनंत है और हमारे लिए संभावनाएं भी अपार हैं”।
  • “पहली बार भारत का नागरिक, चाहे वो दुनिया के किसी भी देश में हो, अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है”।
  • “देश में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का यह ज्वार अदभुत है”।

आपको बता दें कि श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?