Home Top News विदेश मंत्री वांग यी ने की PM मोदी से मुलाकात, प्रधानमंत्री बोले- दोनों देशों के बीच में लगातार प्रगति हुई

विदेश मंत्री वांग यी ने की PM मोदी से मुलाकात, प्रधानमंत्री बोले- दोनों देशों के बीच में लगातार प्रगति हुई

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi told India-China relations made steady progress

India-China Relation : चीनी विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की.

India-China Relation : चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इसी बीच वांग यी ने पीएम मोदी को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के एजेंडे और चीन की नवीनतम प्रगति के बारे में अवगत कराया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि बीते 10 वर्षों में भारत और चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ निरंतर प्रगति हुई है. बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में रूस के कजान शहर में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई वार्ता का भी जिक्र किया.

वैश्विक शांति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर काफी खुशी हुई. पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी से मेरी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ लगातार प्रगति हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मैं SCO शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में होने वाली हमारी अगली बैठक का इंतजार कर रहा हूं. भारत-चीन के बीच स्थिर, रचनात्मक और पूर्वानुमानित और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

आपसी संवाद से प्रगति संभव

वहीं, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि डायलॉग और कम्युनिकेशन के माध्यम से चीन-भारत को आपसी विश्वास बढ़ाना चाहिए. साथ ही आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार करना चाहिए. इसके अलावा सीमा प्रबंधन, सीमा वार्ता और सीमा पार आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रो में भी आम सहमति बननी चाहिए. हालांकि, स्पष्ट दिशाएं निर्धारित करने और उद्देश्य को परिभाषित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. विशिष्ट मुद्दों का उचित समाधान करके और अधिक सकारात्मक प्रगति प्राप्त करके द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और विकास के लिए निरंतर अनुकूल परिस्थितियां बना सकते हैं.

सीमा विवाद पर 24वें दौर की चर्चा हुई

इसके अलावा वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मंगलवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने सीमा विवाद पर चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 24वें दौर की वार्ता की. वांग ने कहा कि चीन तियानजिन में होने वाली SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की आगामी भागीदारी को बहुत महत्व देता है और शिखर सम्मेलन की सफलता में भारत के सक्रिय योगदान की आशा करते हैं.

यह भी पढ़ें- हमास को मिला कतर का साथ! युद्धविराम की आवश्यकता पर दिया बल; जानें इजराइल का फैसला?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?