Home Latest News & Updates कार में बैठकर प्लानिंग कर रहा था आतंकी उमर, 3 घंटे बाद हुआ धमाका, लाल किला ब्लास्ट में बड़ा खुलासा

कार में बैठकर प्लानिंग कर रहा था आतंकी उमर, 3 घंटे बाद हुआ धमाका, लाल किला ब्लास्ट में बड़ा खुलासा

by Live Times
0 comment
Red Fort Blast Terrorist Umar

Red Fort Blast Terrorist Umar: दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद उस हुंडई i20 कार को चला रहा था जिसका इस्तेमाल लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट में किया गया.

11 November, 2025

Red Fort Blast Terrorist Umar: सोमवार को लाल किला के पास हुए कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लाल किले के पास हुए विस्फोट वाली कार चलाने वाले व्यक्ति का फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से भी कथित तौर पर संबंध था. सूत्रों के अनुसार, पुलवामा निवासी और डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर उस हुंडई i20 कार को चला रहा था जिसका इस्तेमाल लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट में किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया हो सकता है.

कार में बैठकर कर रहा था प्लानिंग

सूत्र ने आगे कहा, “अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.” पुलिस के मुताबिक, जिस कार में विस्फोट हुआ, उसके सीसीटीवी फुटेज में एक “नकाबपोश व्यक्ति” कार चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका नाम उमर मोहम्मद है. उमर लाल किले के पास पार्किंग में कार लेकर आया, जहां उसने 3 घंटे तक धमाके को अंजाम देने की प्लानिंग की. तीन घंटे बाद अचानक कार में धमाका हुआ. धमाके की चपेट में आस पास की कारे भी श्रतिग्रस्त हो गईं. सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक नाम के व्यक्ति ने उमर मोहम्मद को हुंडई i20 कार दी थी. तारिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई बार खरीदी-बेची गई थी कार

ब्लास्ट वाली कार का नंबर HR 26 CE 7674 था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमाके वाली कार का असली मालिक मोहम्मद सलमान था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह देवेंद्र को बेची थी. इसके बाद देवेद्र ने यह कार अंबाला के एक व्यक्ति को बेची. उसने बाद में यह कार पुलवामा निवासी तारिक को बेच थी. आखिर में तारिक ने यह उमर को दी. यानी यह कार कई बार खरीदी और बेची जा चुकी थी. पुलिस ने तारिक और उसके भाई आमिर को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन आतंकी डॉक्टर गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल में शामिल उसके साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद, उमर मोहम्मद ने कथित तौर पर इस डर से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया कि कहीं वह भी पकड़ा न जाए. विस्फोट के बाद, लोगों में अफरा-तफारी मच गई. हम हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और 24 से अधिक घायल हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी सीमा चौकियों पर वाहनों की जांच भी बढ़ा दी गई है. इससे पहले फरीदाबाद और लखनऊ से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर जब्त किए. पुलिस ने एक महिला डॉक्टर समेत तीन आतंकी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है और चौथा डॉक्टर उमर कार धमाके में मारा गया.

यह भी पढ़ें- Red Fort Blast: फियादीन आतंकी हमला है लाल किला ब्लास्ट! दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज की FIR

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?