Shanaya Kapoor lehengas: बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर का लेटेस्ट लहंगा लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आप भी वेडिंग सीजन में बेस्ट दिखने की तैयारी में हैं, तो पहले इन ऑप्शन्स पर नज़र डाल लें.
11 November, 2025
Shanaya Kapoor lehengas: फ्रेंड की शादी की रस्मों में अपना स्टाइल दिखाते-दिखाते शनाया कपूर ने दो अलग-अलग लहंगों में ऐसा अंदाज दिखाया कि, हर तरफ उनके नए फैशन चैप्टर की बात हो रही है. दिन में एक लाइट फ्लोरल लहंगा और शाम में ग्लैमरस हैवी कढ़ाई वाला लहंगा. शनाया कपूर के दोनों ही लहंगे एक-दूसरे से अलग, लेकिन शानदार. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में किसी खास की शादी अटेंड करने वाली हैं, तो शनाया से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

फूलों की बहार
शानाया कपूर ने डे फंक्शन के लिए फेमस डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला का एक सुंदर लहंगा चुना. लाइट येलो बेस कलर पर बारीक फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी ने उनके लहंगे को एलिगेंट और रॉयल दोनों ही लुक दिया. रंग-बिरंगे फूल, लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा-जूलरी ने इसे दिन में पहनने लायक बनाया. ये लहंगा ट्रेडिशनल वेडिंग सेट-अप में फ्रेश ब्राइडल लुक देगा. ये ज्यादा हैवी नहीं है, लेकिन प्रिंट-वर्क-क्राफ्ट से भरपूर है. शनाया कपूर का ये लहंगा ट्रेडिशनल कारीगरी और मॉर्डन फेमिनिनिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन है.
यह भी पढ़ेंः आपने देखी Aditi Rao Hydari की दो रंगों वाली वेलवेट शरारा साड़ी? देखें 200 घंटे की नायाब कारीगरी का कमाल!

ग्लैमर की चकाचौंध
शाम में शानाया कपूर ने अपना रूप बदला और तरुण तहिलियानी का पिंक-गोल्डन और बेज टोन वाला लहंगा पहना. लहंगे में हैवी बीडवर्क, एम्बेलिशमेंट्स और ग्लैमरस ड्राप्ड स्कर्ट थी. शीर ब्लाउज, खूबसूरत कढ़ाई, लाइट्स में झिलमिलाता लहंगा, सब कुछ बिलकुल पार्टी मोड में था. शनाया ने अपने हेयर को सिंपल बन में बंधा और जूलरी को मिनिमल रखा. शनाया कपूर का ये लुक एकदम रेड कार्पेट एंट्री वाला लग रहा था.

स्टाइल टिप्स
शानाया कपूर के दोनों लुक ये साबित करते हैं कि, लहंगा सिर्फ शादी वाला आउटफिट नहीं है बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट है. ऐसे में अगर आप भी कोई दिन का फंक्शन अटेंट करने वाली हैं, तो लाइट कलर्स, फ्लोरल प्रिंट, मिनिमल एक्सेसरीज़ और जूलरी को अपनी विश लिस्ट में जरूर एड करें. इसके अलावा इवनिंग पार्टी के लिए डार्क टोन, हैवी कढ़ाई और ग्लैमर्स डिजाइन चुनें. यानी किसी शादी में जाने वाली हैं, तो शनाया कपूर का ये ड्यूल लहंगा मोड एक इंस्पिरेशन हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः रॉयल वाइब के साथ चाहिए कंफर्ट? तो फंक्शन में जाएं Anarkali Suit पहनकर, यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन
