Shubhanshu Shukla India Returns: 15 जुलाई को सुरक्षित वापसी के बाद शुक्ला अब भारत लौट आए हैं. उनकी यह यात्रा न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि भारत के बढ़ते अंतरिक्ष अभियान के लिए मील का पत्थर भी है.
Shubhanshu Shukla India Returns: भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla), जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर ऐतिहासिक मिशन पूरा किया, रविवार तड़के भारत लौटे हैं. उनकी वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन समेत कई गणमान्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
बता दें, शुभांशु के साथ उनके बैकअप अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे. शुक्ला जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर अपने गृह नगर लखनऊ की यात्रा करेंगे. इसके अलावा, वे 22-23 अगस्त को राजधानी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भी शामिल होंगे.
‘भारत की धरती पर अंतरिक्ष की महिमा’
स्वागत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भारत की अंतरिक्ष महिमा अब भारतीय धरती पर स्पर्श कर रही है… मां भारती के सपूत, गगन यात्री शुभांशु शुक्ला दिल्ली लौट आए हैं. उनके साथ भारत के गगनयान मिशन के लिए चयनित ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी पहुंचे हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में शुक्ला के योगदान का उल्लेख किया था. उन्होंने कहा, “हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौट आए हैं. यह हमारे अंतरिक्ष मिशन की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का संकेत है.”
‘मिश्रित भावनाएं लेकर लौट रहा हूं’
अमेरिका से रवाना होने से पहले शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने लिखा,’जैसे ही मैं भारत लौटने के लिए विमान में बैठा, मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही थीं. मैं उन बेहतरीन लोगों को पीछे छोड़ आया हूं जो पिछले एक साल में मेरा परिवार बन गए थे. लेकिन साथ ही, अपने देश, दोस्तों और परिवार से मिलने की खुशी भी अपार है. यही जीवन है सब कुछ एक साथ.’ शुक्ला ने अंतरिक्ष मिशन को जीवन बदलने वाला अनुभव बताते हुए लिखा कि उन्होंने 60 से अधिक प्रयोग और 20 से ज्यादा आउटरीच सत्र पूरे किए. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के गीत ‘यूं ही चला चल रही…’ का भी जिक्र किया, जिसे सुनते हुए उन्होंने अपना मिशन शुरू किया था.
अंतरिक्ष यात्रा और भारत की उपलब्धि
शुक्ला 25 जून को फ्लोरिडा से Axiom-4 प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत रवाना हुए थे. 26 जून को ISS से जुड़ने के बाद उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उज़नांस्की-विस्निवस्की और हंगरी के टिबोर कापू के साथ 18 दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिक प्रयोगों के साथ-साथ दुनियाभर के छात्रों से संवाद भी किया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से फिर बरपा कुदरत का कहर! रेल सेवा प्रभावित, सरकार अलर्ट मोड पर
