Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला ने मैसेज में कहा, ‘नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियो. क्या सवारी रही! 41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुँच गए हैं और क्या कमाल की सवारी थी!
Axiom-4 Mission: भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला नासा के मिशन एक्सिोम-4 के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर निकल चुके हैं. उनके स्पेसक्राफ्ट ने भारतीय समयानुसार बुधवार 25 जून दोपहर 12 बजे उड़ान भरी. इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जा रहे हैं. जहां ये दल 14 दिन तक रहेगा. इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में रिसर्च करना है. 28 घंटे की यात्रा के बाद भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम 4:30 बजे आईएसएस पहुंचेंगे. लेकिन उड़ान भरने के बाद शुभांशु शुक्ला का जो मैसेज आया है वो दिल को छू लेने वाला है.
शुभांशु शुक्ला ने क्या कहा?
स्पेसक्राफ्ट से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मैसेज में कहा, ‘नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियो. क्या सवारी रही! 41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुँच गए हैं और क्या कमाल की सवारी थी! इस समय हम 7.5 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की चारों तरफ चक्कर लगा रहे हैं, और मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है जो मुझे बता रहा है कि अकेला नहीं हूँ, मैं आप सबके साथ हूँ. यह मेरी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की यात्रा की शुरुआत नहीं है, यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है, और मैं चाहता हूँ कि आप सभी देशवासी इस यात्रा का हिस्सा बनें. आपका भी सीना गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आप भी उतना ही उत्साह दिखाइए. आइए हम सब मिलकर भारत के इस मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की यात्रा की शुरुआत करें. धन्यवाद, जय हिंद जय भारत.
अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय
गौर करने वाली बात है कि ये मिशन भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला है. 1984 में इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा पर गए थे. लेकिन ये राकेश शर्मा से भी कहीं ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में रहने वाले हैं. शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा, कल्पना चावला को अपना आदर्श मानते हैं. वो भारतीय वायुसेना के सबसे काबिल अफसरों में से एक हैं. शुभांशु को एयरफोर्स में सर्विस का अच्छा खासा अनुभव है. शुभांशु की इस उपलब्धि पर पूरा भारत खुशी जाहिर कर रहा है. पीएम मोदी समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें..अंतरिक्ष में उड़ान से पहले शुभांशु शुक्ला ने लिखा पत्नी को इमोशनल मैसेज, जानिए क्या कहा?