Home Top News 3000 हजार ड्रोन से शिवमय हुआ आकाश, देखें सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की खास झलकियां

3000 हजार ड्रोन से शिवमय हुआ आकाश, देखें सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की खास झलकियां

by Neha Singh
0 comment
Somnath Drone Show

Somnath Drone Show: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पास हुए ड्रोन शो के तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ‘शिवलिंग और सोमनाथ मंदिर के 3D चित्रण दिखाया गया.

11 January, 2026

Somnath Drone Show: सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1000 साल पूरे होने पर 8 से 11 जनवरी तक सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर आए हैं. शनिवार को सोमनाथ मंदिर के पास एक मेगा ड्रोन शो हुआ, जिसमें भगवान शिव और ‘शिवलिंग’ की बड़ी तस्वीरों और सोमनाथ मंदिर के 3D चित्रण समेत कई प्लान की गई थीम वाली बनावटें दिखाई गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मेगा ड्रोन शो में शामिल हुए और आस्था और तकनीक के इस संगम का आनंद लिया.

पीएम ने शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने इस खास ड्रोन शो की झलकियां अपने एक्स हैंडल पर शेयर की हैं. इस ड्रोन शो को किसी मंदिर की जगह के पास होस्ट किए जाने वाले सबसे बड़े ड्रोन शो में से एक बताया जा रहा है, इसमें पटेल और वीर हमीरजी गोहिल जैसी हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी गई, उनकी तस्वीरों को अलग-अलग फॉर्मेशन में दिखाया गया, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भी तस्वीर दिखाई गई. वीर हमीरजी गोहिल 16वीं सदी के राजपूत योद्धा थे, जिन्हें हमलावरों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए उनके बलिदान के लिए जाना जाता है. उनकी भी तस्वीर दिखाई गई.

1951 में भक्तों के लिए खोला गया मंदिर

प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने शुक्रवार को कहा कि स्वाभिमान पर्व, महमूद गजनवी के सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1,000 साल पूरे होने का जश्न है. इसे तोड़ने की बार-बार कोशिशों के बावजूद, सोमनाथ मंदिर आज भी मज़बूती, विश्वास और राष्ट्रीय गौरव का एक मज़बूत प्रतीक है, क्योंकि इसे इसकी पुरानी शान वापस दिलाने के लिए सबने मिलकर कोशिश की. आज़ादी के बाद, मंदिर को ठीक कराने की कोशिशें वल्लभभाई पटेल ने की थीं. इस पुनरुत्थान की यात्रा में सबसे अहम पड़ावों में से एक 1951 में आया, जब भारत के उस समय के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की मौजूदगी में ठीक किए गए सोमनाथ मंदिर को भक्तों के लिए औपचारिक रूप से खोला गया.

IIT दिल्ली आयोजित किया शो

यह शो IIT दिल्ली की इनक्यूबेटेड टेक कंपनी बोटलैब ने आयोजित किया था, जिसने जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का ड्रोन शो भी किया था. बोटलैब टीम के एक मेंबर ने कहा कि ड्रोन शो को एक “थीमैटिक एरियल कहानी” के तौर पर बनाया गया था, जिसमें सटीक कंट्रोल वाली लाइट फॉर्मेशन के जरिए स्पिरिचुअलिटी, इतिहास और राष्ट्रीय पहचान को मिलाया गया था. टेक फर्म ने कहा कि यह सीक्वेंस सदियों से चली आ रही सोमनाथ की यात्रा को दिखाता है, जो कॉस्मिक शुरुआत से लेकर आज के भारत तक है.

यह भी पढ़ें- दुनिया की नजरें भारत की ओर, नैतिक हो AI का विकास, अगले महीने ‘इंडिया AI इम्पैक्ट समिट’

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?