Home Top News कोरोना से फिर पड़ सकता है रोना! एशिया के कई देश चपेट में, भूलकर भी न रखें यहां कदम

कोरोना से फिर पड़ सकता है रोना! एशिया के कई देश चपेट में, भूलकर भी न रखें यहां कदम

by Live Times
0 comment
एशिया के कई देश एकबार फिर कोरोना की चपेट में हैं. इन देशों में हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड शामिल हैं.

एशिया के कई देश एकबार फिर कोरोना की चपेट में हैं. इन देशों में हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड शामिल हैं.

Corona Cases Rises in Many Countries: कोरोना…महज एक महामारी नहीं बल्कि एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर रूह कांप जाती है. भला, महामारी के बाद हुए लॉकडाउन और उसके बाद छाए सन्नाटे को कौन भूल सकता है. ये वो दौर था जहां तेज रफ्तार से चलने वाले इस ग्रह की रफ्तार भी धीमी पड़ गई थी. सबकुछ मानो उजाड़ सा लगने लगा था. कोरोना महामारी की दहशत से ही मरीजों की जान जाने लगी थी. इसकी कड़वी यादें मौजूदा दौर में भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. कोरोना ने कई घर उजाड़े, कई मासूमों को अनाथ कर दिया और उन्हें कभी न भरने वाला जख्म दिया.

किन देशों में सामने आ रहे हैं मामले?

एकबार फिर कोरोना के मामले दुनिया के कई देशों में सामने आ रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. जिन देशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है उनमें हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड शामिल हैं यानी कि एशियाई देशों में इसका प्रभाव साफतौर पर देखा जा रहा है.इन देशों के नागरिक डरे हुए हैं और यहां की सरकारें चिंतित हैं. अगर आप हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं और पॉसिबल हो तो अपनी यात्रा को कैंसिल कर दें.

कैसे हैं हालात?

हॉन्गकॉन्ग

हॉन्गकॉन्ग के हेल्थ ऑफिशियल्स ने कंफर्म किया है कि देश में कोविड-19 की नई लहर जारी है. मार्च में सांस संबंधी पॉजिटिव सैंपल्स 1.7% थे जो अब बढ़कर 11.4% हो गए हैं. बताया गया कि ये मामले अगस्त 2024 की पीक के समय से भी काफी ज्यादा हैं. हॉन्गकॉन्ग में 81 गंभीर मामले सामने आने से हड़कंप मचा था जिसमें से 30 की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि जान गंवाने वाले लोगों में से कुछ पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से ग्रसित बुजुर्ग थे.

सिंगापुर

सिंगापुर में हालात और भी ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं जहां मई की शुरुआत में ही कोविड मामलों में 28% की वृद्धि देखी गई है. आलम ये है कि 14,200 लोग संक्रमण से पीड़ित हैं और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में करीब 30 फीसदी की तेजी देखी गई है. जहां अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं ICU में भर्ती मरीजों की संख्या तीन से घटकर दो हो गई है.

चीन

चीन में बढ़ रहे कोविड के मामले एकबार फिर चिंता का सबब बने हैं जो पिछले साल की गर्मियों में आई लहर के दौरान की स्थिति के करीब है. चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की मानें तो हर गुजरते दिन के साथ पॉजिटिव सैंपल्स की संख्या दोगुनी हो रही है.

थाईलैंड

थाईलैंड में अप्रैल महीने में Songkran फेस्टिवल मनाया गया था और इसके बाद से ही कोविड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थय अधिकारी गंभीर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और लोगों से पूरी सावधानी-सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- संभल में मस्जिद या मंदिर? इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, दोनों पक्षों की टिकी निगाहें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?