Housefull 5 OTT Release: मल्टी स्टारर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की OTT रिलीज को लेकर नई अपडेट सामने आई है.
10 June, 2025
Housefull 5 OTT Release: ‘हाउसफुल 5’ एक ऐसी फिल्म है जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, श्रेयास तलपड़े, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, जैकलिन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ जैसे कई बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं. 6 जून को इस कॉमेडी फ़्रैंचाइज़ी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. वैसे, अगर आपने अब तक ये फिल्म थिएटर्स में नहीं देखी है तो बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ को एक ट्विस्ट दिया गया है. फिल्म दो वर्जन में रिलीज हुई है. ए और बी.
कहानी में ट्विस्ट
हाउसफुल 5 को 2 पार्ट में बराबर स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अभी फिल्म के थिएटर रिलीज को हफ्ता भर भी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन इस बीच ‘हाउसफुल 5’ की ओटीटी रिलीज की अपडेट भी सामने आ चुकी है.
यह भी पढ़ेंः अब बीते दिनों की बात हो जाएगा OTT प्लेटफॉर्म ? ‘ग्राउंड जीरो’ के डायरेक्टर ने दी ये वॉर्निंग

फिल्म की ओटीटी रिलीज
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. आपको बता दें कि अमेजन इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. आमतौर पर थिएटर में फिल्म लगने के 6 से 8 हफ्ते के बाद उसकी ओटीटी रिलीज होती है. ऐसे में उम्मीद है कि हाउसफुल 5, 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच OTT पर रिलीज हो सकती है.
चारों पार्ट हुए हिट
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5’ फिल्हाल सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत रही है. सबसे पहली ‘हाउसफुल’ साल 2010 में रिलीज हुई थी. दूसरा पार्ट साल 2012 में रिलीज हई. इसके बाद साल 2016 में ‘हाउसफुल’ का तीसरा पार्ट आया. वहीं, ‘हाउसफुल 4’ साल 2019 में रिलीज हुई था. अभी तक इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी के सभी पार्ट्स लोगों को पसंद आए हैं. ऐसे में जिस हिसाब से ‘हाउसफुल 5’ थिएटर्स में कमाई कर रही है, उससे लगता है कि ये पार्ट भी सुपरहिट ही होगा.
यह भी पढ़ेंः टीवी पर लौटेगी जादुई दुनिया, Harry Potter सीरीज में शामिल हुए 9 नए चेहरे, देखें कौन निभाएगा किसका किरदार