Home राज्यBihar तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, भाई वीरेंद्र पर सख्त कार्रवाई की मांग

तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, भाई वीरेंद्र पर सख्त कार्रवाई की मांग

by Live Times
0 comment
bihar news

Bihar News : बिहार में कदम-कदम पर सियासत नया रूप ले रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Bihar News : चुनावी साल की वजह से बिहार के सियासत में लगातार हलचल बढ़ रही है. इस कड़ी में RJD नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है और जमकर हमला किया है. उन्होंने विधायक भाई वीरेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक दलित पंचायत सचिव का अपमान किया है और अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उनके ऊपर निशाना साधा है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे तो परिवार और पार्टी के लोगों ने जयचंद कहकर पार्टी से बाहर निकाल दिया, लेकिन भाई वीरेंद्र के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ? तेज प्रताप ने इस मामले को सार्वजनिक तौर पर उठाते हुए राजद नेतृत्व से सवाल पूछा है. दरअसल ये पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब मनेर के बलुआ पंचायत के सचिव संदीप कुमार ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर धमकी देने और जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोप लगाया. संदीप ने पटना के SC-ST थाने में FIR भी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: चुनावी मोड पर दिख रहे हैं CM नीतीश कुमार, कर रहे हैं योजनाओं का एलान

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि ये पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब 26 जुलाई के दिन संदीप कुमार के मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉलर ने खुद को भाई वीरेंद्र बताया. इसके बाद से सचिव ने उन्हें पहचानने से इन्कार कर दिया, तो विधायक भड़क गए और कहा कि जूता से मारूंगा. पहचान नहीं रहे हो? कुछ भी हो सकता है. इस पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद से तेज प्रताप यादव ने इसे लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं.

विधायक को भेजा गया नोटिस

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद से मनेर के BDO ने सचिव को कारण बताओ नोटिस भी भेजा. इसके बाद पंचायत सचिव ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि दलित समाज के व्यक्ति को इस तरह धमकी देना बेहद शर्मनाक है. इस दौरान उन्होंने पार्टी से मांग की है कि भाई वीरेंद्र पर सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: क्या नीतीश को बगावती तेवर दिखा रहे हैं चिराग पासवान? अपनी ही सरकार पर भड़के केंद्रीय मंत्री

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?