306
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के ‘डीपफेक’ वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर उसे दिल्ली लाया गया है। आरोपी पर संदेह है कि वीडियो उसने ही बनाया था। आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद IFSO ने URL और अन्य विवरण लेने के लिए ‘मेटा’ को पत्र लिखा, ताकि वीडियो बनाने वाले और सोशल मीडिया पर उसे डालने वाले आरोपी की पहचान की जा सके। जिसके बाद आखिरकार एक शख्स को गिरफ्तार किया गया जिससे अब पूछताछ की जा रहीं है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
