Bollywood Actress Kurta Design: अगर आप भी अपने लिए नया सूट खरीदने की सोच रही हैं तो, पहले इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक पर एक नज़र डाल लें.
18 June, 2025
Bollywood Actress Kurta Design: बॉलीवुड एक्ट्रेस करोड़ों लड़कियों के लिए ट्रेंड सेटर हैं. उनके पहने हुए आउटफिट्स देखते ही देखते फैशन बन जाते हैं. यही वजह है कि मॉर्डन लड़कियां स्टाइल और कपड़ों के मामले में बी टाउन हसीनाओं को ही फॉलो करती हैं. एक्ट्रेसेस के सूट लुक्स भी काफी वायरल होते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए नया सूट या कुर्ता खरीदने की सोच रही हैं, तो इन बॉलीवुड हसीनाओं के लुक्स पर एक नजर डाल लें. आपको इनसे काफी स्टाइलिंग टिप्स मिल जाएंगे.

जयपुरी प्रिंट
कुर्ता सेट में अगर आपको जयपुरी प्रिंट मिल जाए तो खरीदने में देर ना लगाएं. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तरह आप भी जयपुरी प्रिंट वाला एक शानदार अनारकली कुर्ता सेट खरीदें और समर लुक को एंजॉय करें.

शॉर्ट अनारकली
कृति सेनन का ये सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने गुलाबी रंग का शॉर्ट एमरॉयड्री कुर्ता सेट पहना. स्टेटमेंट इयररिंग और न्यूड मेकअप के साथ कृति ने इस लुक को पूरा किया.

अंगरखा डिजाइन
अगर किसी फंक्शन या पूजा के लिए सूट ढूंढ़ रही हैं तो फिर आप आमना शरीफ का ये लुक देखिए. उन्होंने हरे रंग के अंगरखा कुर्ता सेट को मैचिंग एमरॉयड्री दुपट्टे को पेयर किया.

प्लाजो सेट
आमना शरीफ का ये सूट लुक काफी एलिगेंट और रिच है. वैसे भी गर्मियों के लिए इस तरह के लाइट कलर ही अच्छे रहते हैं. आमना ने बेबी पिंक कलर के प्लाजो सूट को सिल्वर हील्स के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंःReem Shaikh को साड़ी-सूट में देखकर मचल उठता है फैन्स का दिल, आप भी देखें उनके एथनिक आउटफिट्स

चूड़ीदार कुर्ता सेट
रश्मिका मंदाना का ये सुंदर सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने आइवरी कलर के चूड़ीदार कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. स्लीक हेयर, परफेक्ट मेकअप और जूलरी के साथ रश्मिका ने अपना सूट लुक कम्पलीट किया.

पिस्ता कलर सूट
कैटरीना कैफ हमेशा अपने क्लासी लुक से फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब हो जाती हैं. यहां वो एक पिस्ता कलर के एमरॉयड्री सूट में नजर आ रही हैं. आप भी इस तरह का कुर्ता सेट ट्राई करें.

अनारकली सूट
भूमि पेडनेकर भी एथनिक वियर में कई बार अपना जलवा दिखा चुकी हैं. यहां वो लाइट ग्रीन कलर के अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. सूट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग इयररिंग पहने.

बांधनी कुर्ता सेट
जान्हवी कपूर का ये बांधनी कुर्ता सेट काफी अच्छा लग रहा है. गुलाबी रंग के कुर्ते पर खूबसूरत राजस्थानी प्रिंट उनके सूट को और खास बना रहा है. आप भी इस सिंपल लुक को अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सावन के महीने में लगवाएं एकदम नए 6 मेहंदी डिजाइन, सबसे खूबसूरत लगेंगे आपके हाथ