Benefits of Peacocks Feather: यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव, समृद्धि और शांति चाहते हैं तो मोर पंख को सही दिशा में रखना एक सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय साबित हो सकता है.
Benefits of Peacocks Feather: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोर पंख को घर में रखना न सिर्फ सौंदर्यवर्धक होता है बल्कि यह जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी लेकर आता है. भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा होने के कारण मोर पंख को बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इसके 5 प्रमुख लाभ और इसे रखने के सही स्थान.
नकारात्मक ऊर्जा का नाश
वास्तु मान्यताओं के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा या मुख्य प्रवेश द्वार के पास रखने से बुरी शक्तियों का प्रभाव दूर होता है. मोर पंख एक सुरक्षात्मक कवच की तरह काम करता है, जो घर को नजर और तंत्र बाधाओं से बचाता है.
आध्यात्मिक चेतना और मन की शांति
यदि आप ध्यान (Meditation) करते हैं, तो मोर पंख आपके आध्यात्मिक अनुभव को गहरा कर सकता है. ध्यान कक्ष में मोर पंख रखने से मन की शांति और आध्यात्मिक उन्नति में सहायता मिलती है. यह मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है.
धन और समृद्धि में वृद्धि
मोर पंख को भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय माना जाता है, जो धन, सौभाग्य और प्रेम के प्रतीक हैं.इसे पूजा स्थल या तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. वास्तु के अनुसार यह धन आकर्षित करने वाला एक शक्तिशाली माध्यम है.
बुद्धि और एकाग्रता बढ़ाता है

मोर पंख बुध ग्रह से जुड़ा हुआ है, जो बुद्धि, संवाद और शिक्षा का प्रतिनिधित्व करता है. छात्रों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है. इसे स्टडी टेबल पर रखने से एकाग्रता बढ़ती है और मानसिक स्पष्टता आती है.
सौभाग्य और रिश्तों में सुधार
मोर पंख को कमरे के दक्षिण-पूर्व या उत्तर दिशा में रखने से जीवन में सौभाग्य आता है. यह रिश्तों में मिठास लाने और तनाव कम करने में सहायक होता है. कई लोग इसे कार्यक्षेत्र में भी रखते हैं, जिससे रचनात्मकता और प्रेरणा मिलती है.
डिस्क्लेमर
यह लेख प्राचीन ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी विशेष निर्णय से पहले धर्म विशेषज्ञ या वास्तु सलाहकार की राय लेना उचित होगा.
यह भी पढ़ें: आप भी बना रहें हैं गर्मियों में तीर्थ यात्रा की योजना? भारत के इन 5 पवित्र स्थलों की करें सैर, जहां मिलेगी शांति