Home राष्ट्रीय किसने पेश किया था देश का पहला Union Budget, इंदिरा गांधी ने भी रचा एक इतिहास; यहां जाने बजट के बारे में 10 रोचक बातें

किसने पेश किया था देश का पहला Union Budget, इंदिरा गांधी ने भी रचा एक इतिहास; यहां जाने बजट के बारे में 10 रोचक बातें

by JP Yadav
0 comment
किसने पेश किया था देश का पहला Union Budget, इंदिरा गांधी ने भी रचा एक इतिहास; यहां जाने बजट के बारे में 10 रोचक बातें

Union Budget 2024 : देश का पहला बजट 163 साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा पेश किया गया था, जबकि इंदिरा गांधी भी एक बार बजट पेश करके इतिहास रच चुकी हैं.

22 July, 2024

Union Budget 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मंगलवार को अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. ऐसे में जनता इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही है कि सरकार के पिटारे में उनके लिए क्या होगा? ऐसे में बजट पेश होने से पहले आप इसके बारे में 10 अनसुनी बातें जान लीजिए.

कब पेश किया गया था पहला बजट

देश का पहला बजट 163 साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा पेश किया गया था. इसे स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ जेम्स विल्सन ने ब्रिटिश क्राउन के समक्ष 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था.

कौन थे देश के पहले वित्त मंत्री

देश की आजादी के बाद पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शानमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को पेश किया था. वह पेशे से वकील, राजनेता और अर्थशात्री थे. वित्त मंत्री बनने से पहले वो 1933 से 1935 तक केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष भी थे.

किसने पेश किया सबसे ज्यादा बार बजट ?

देश में अब तक सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के पास है. उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार 10 बार बजट पेश किया था. वह देश के प्रधानमंत्री भी बने.

किसने दिया सबसे लंबा बजट भाषण

सबसे अधिक समय तक बजट भाषण देने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम है. उन्होंने 1 फरवरी 2020 को 2 घंटे 40 मिनट का भाषण दिया था. यह इतिहास में सबसे लंबा भाषण है.

कब से किया जाने लगा हिंदी में भाषण प्रिंच

आपको जान कर हैरानी होगी की वर्ष 1955 तक बजट सिर्फ अंग्रेजी भाषा में प्रिंट किया जाता था. कांग्रेस सरकार ने प्रयोग करते हुए बजट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित करने का फैसला किया.

इंदिरा ने रचा कौन सा इतिहास ?

इंदिरा गांधी ने 1970 में बजट पेश किया था, वह ऐसा करने वाली पहली महिला बनीं.

कब पेश किया गया पेपरलेस बजट

सीडी देशमुख देश के पहले ऐसे वित्त मंत्री थे (1950–1956), जो मंत्री बनने से पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रह चुके थे. बता दें वह रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर थे.

‘बही खाता’ अवतार

निर्मला सीतारमण ने 2019 में पुराने ‘बजट ब्रीफकेस’ की जगह बजट को ‘बही खाता’ कह कर उसे देसी अवतार दिया. अपने पहले बजट में उन्होंने पुराने ब्रीफकेस की जगह लाल रंग का बही खाता रखा था. इसके बाद कोरोना महामारी ने पेपरलेस बजट पेश करने का अवसर दिया

किसने दिया सबसे छोड़ा बजट भाषण

देश में अभी तक का सबसे छोटा बजट हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने पेश किया था. वो 1977 में मोरारजी देसाई सरकार के दौरान वित्त मंत्री थे. उनके भाषण में सिर्फ 800 शब्द थे.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?