3 March 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए पहली इमरजेंसी एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा की शुरुआत के साथ ही इसका नाम अब “पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा” कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक ये सेवा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पवनहंस के साथ मिलकर ये सेवाएं दी जा रही हैं।
सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा” हर एक का जीवन अमूल्य है, और हर जीवन की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ये प्रकल्प प्रारम्भ हुआ है, निश्चय ही यह मेडिकल इमरजेंसी में जीवन रक्षा के अपने पवित्र ध्येय को पूर्ण करेगा। प्रदेशवासियों को बधाई!”
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
