25 दिसंबर 2023
पीएम समेत कई नेताओं ने ‘सदैव अटल’ जाकर किया नमन
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर देश में जगह जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने नई दिल्ली में सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जीवन भर राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वह जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को उत्तर प्रदेश में हुआ था।
वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे।
वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने।
अटल बिहारी वाजपेयी का पहला कार्यकाल 1996 में सिर्फ 13 दिनों का था।
1998 में करीब 13 महीनों का कार्यकाल रहा।
1999 में जब वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने तो वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता बने जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।
16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ ।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
