बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धि बताने वाली एग्जीबिशन का दौरा करने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
JP Nadda: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एक Exhibition का दौरा किया. Exhibition का दौरा करने के बाद JP Nadda ने मोदी सरकार में किए गए कामों को बताया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. जेपी नड्डा ने कहा, “पिछले दशक में हमने SC,ST,OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है उन सबके लिए अलग-अलग नीतियां,छात्रवृत्ति, कार्यक्रम देने का काम किया. उसी तरीके से हमने महिला-नेतृत्व विकास को आगे बढ़ाया है. महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर स्वयं सहायता समूह (SHGs) को प्रमोट करने तक मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है.”
ट्रिपल तलाक का भी किया जिक्र
जेपी नड्डा ने कहा, “मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने का साहसिक फैसला लिया. एक और साहसिक फैसला नया वक्फ अधिनियम बनाना था. इस पर चर्चा चल रही है. कुछ अन्य साहसिक फैसलों में नागरिकता संशोधन अधिनियम, नोटबंदी, 33% महिला आरक्षण शामिल हैं. हम सब जानते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से सीधे 5 वें स्थान पर आ गई और अब तो ये चौथे स्थान पर आ गई है.” इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ” 2014 से पहले पिछली सरकार भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से भरी हुई थी लेकिन 2014 के बाद हमने सकरात्मकता देखी. आज भारत का आम नागरिक कहता है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ पिछले 11 वर्षों में हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं. देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा. ये बदलाव, मोदी सरकार की साहसिक निर्णय की वजह से आया है.”
चिनाब ब्रिज पर क्या कहा?
जेपी नड्डा ने कहा, ” 1995 में नरसिम्हा राव जी के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था, अटल जी ने इसे ‘राष्ट्रीय महत्व की परियोजना’ घोषित की और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया. उन्होंने 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया. समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही. सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लेने को तैयार हुए हैं.”
ये भी पढ़ें- ‘हमने राजा को खोया लेकिन अब..’, सोनम रघुवंशी की मां ने बेटी की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
