24 January 2024
कांग्रेस ने ममता को कहा ‘इंडिया’ गठबंधन का महत्वपूर्ण स्तंभ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ममता के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती। रमेश ने उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ एक साथ चुनाव लड़ेगा।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, हमें पूरी उम्मीद है, कि जो बातचीत चल रही है, उसमें बीच का रास्ता निकाला जाएगा। पश्चिम बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव लड़ेगा।
रमेश ने कहा, कि ममता जी का पूरा बयान है, कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं, और बीजेपी को हराने के लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे। रमेश ने कहा कि ‘‘रास्ते में कभी कभी स्पीड ब्रेकर आ जाता है, कभी कभी लाल बत्ती आ जाती है’’ इसका मतलब ये नहीं कि हम पीछे हट जाएं। रमेश ने बताया कि कल यही सवाल राहुल जी से पूछा गया था, और इस पर राहुल जी ने साफ कहा था, कि टीएमसी और ममता जी ‘इंडिया’ गठबंधन का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
आपको बता दें कि आज ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया, कि उनकी पार्टी ने सूबे लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
