Home राजनीति सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दीवार पर बनाया कमल का फूल

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दीवार पर बनाया कमल का फूल

by Farha Siddiqui
0 comment
cm in deewar lekhan abhiyan

16 January 2024  

सीएम ने दीवार पर बनाया कमल का फूल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में बीजेपी ने दीवार लेखन अभियान शुरु किया है। इसकी शुरूआत कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी  कार्यकर्ता में जोश भरना शुरू कर दिया है। सीएम ने जटाशंकर स्थित श्री विश्वकर्मा भगवान पंचायत मंदिर की दीवार पर पार्टी का चिह्न कमल का फूल बनाया है। उन्होंने ये भी लिखा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना है, और नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

चुनाव से पहले होंगी तीन बड़ी रैलियां

सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर संवाद के कार्यक्रम होने जा रहा है। चुनाव से पहले प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां होंगी। उन्होंने कहा कि दीवार लेखन अभियान बहुत ही अहम कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद, विधायक, और सभी प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभानी होगी। जहां भी दीवार पर आपको जगह दिखे कमल का फूल बनाकर दोनों स्लोगन लिख दें, लेकिन किसी की भी निजी संपत्ति पर अगर आप लिखते हैं तो पहले उसकी इजाज़त जरूर लें। सभी का एक ही लक्ष्य हो कि कोई भी दीवार खाली ना रहे।

सभी को मिलकर करना होगा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जीत तब ही मिलेगी, जब सभी बूथ मजबूत होंगे, और मतदाताओं से संवाद बेहतरीन होगा। हम सभी का अब सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए, कि एक बार फिर मोदी सरकार को लाना है, और बीजेपी को 400 पार ले जाना है। सीएम ने कहा कि जेपी नड्डा ने पार्टी को एक नया संकल्प दिया है। जिसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

बीजेपी अपने वादों को पुरा करती है

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपिल की है, कि अपनी बात सामने रखने में आप कोई भी संकोच ना करें। पिछले दस सालों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने जो काम किया है उसे जनता भी अच्छे से जानती है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने लोगों के मन में एक विश्वास पैदा किया है। पुरे देश में विकास के काम हुए हैं। हाइवे, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। राज्य में नए एम्स, आईआईटी बने हैं। बीजेपी ने सिर्फ योजनाओं की घोषणा नहीं की बल्कि उन्हें पुरा किया है।

कौन – कौन रहे मौजूद

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया ।  मुख्यमंत्री योगी के साथ सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, बीजेपी  के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल और बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?