Controversy on Pakistani Celebs: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया गया है. लेकिन दिलजीत की फिल्म सरदारजी 3 में हानिया आमिर को कास्ट करने पर एक बार फिर से बवाल मच गया है.
Controversy on Pakistani Celebs: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत ने गाज गिराई है. उन्हें भारत में बैन कर दिया गया है. लेकिन पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी 3 को लेकर खूब बवाल हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं. जब से इस बात की पुष्टि हुई है तक से सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी एक्टर को लेकर इतना बवाल हो रहा है. इसके पहले भी कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्हें लेकर बवाल हो चुका है.
फिल्म को लेकर दिलजीत दोसांझ का आया बयान
जब से फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की पुष्टि हुई है तब से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस कड़ी में लगातार फिल्म को बैन करने की मांग चल रही है. हालांकि मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज करने से मना कर दिया है. अब इसपर
दिलजीत दोसांझ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से पहले ही फिल्म की शूटिंग हो चुकी थी. मेकर्स ने इस हालात के बार में सोचा भी नहीं था. वैसे तो सरदारजी 3 भारत में रिलीज नहीं हो रही है लेकिन लोग उनके आगे के प्रोजेक्ट्स पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इसके पहले इन फिल्मों पर भी उठे हैं सवाल
फौजी

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद प्रभास की फिल्म फौजी को लेकर भी बवाल हुआ था. इस फिल्म ने प्रभास के अपोजिट कंटेट क्रिएटर इमान इस्माइल लीड रोल में दिखने वाली थी जिसकी वजह से फिल्म को लेकर बवाल हुआ था. दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लेकिन जब पहलगाम हमला हुआ तो लोगों का पाकिस्तानी एक्टर्स पर गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने लिखा कि वह पाकिस्तान की हैं और उनके पिता पाकिस्तानी सेना में रह चुके हैं. लेकिन बाद में इमान इस्माइल ने पोस्ट शेयर कर ये साफ कर दिया था कि वो प्राउड इंडो अमेरिकन हैं.
अबीर गुलाल

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल भी इस लिस्ट में शामिल है. जब ये फिल्म जब रिलीज होने वाली थी, उसके कुछ दिन पहले ही पहलगाम हुआ था. इस फिल्म को भी बैन करने की मांग उठी थी. इस फिल्म भारत के साथ पाकिस्तान में भी बैन कर दिया गया है.
सनम तेरी कसम 2

फिल्म सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे के साथ मावरा होकेन लीड रोल में दिखी थी. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार भी मिला था. बहुत ही जल्द फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला था जिसकी अनाउंसमेंट हो गई थी. फिल्म के सीक्वल में हर्षवर्धन नजर आएंगे लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया है कि मावरा इसका हिस्सा नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें: Umrao Jaan Re-Release: उमराव जान के प्रीमियर में आलिया ने खींचा सबका ध्यान, पहनी रेखा की तरह साड़ी; जानें क्यों…