कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके एकबार फिर बीजेपी को घेरा है.
Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर बीजेपी-जेडीयू पर निशाना साधा है. जहां कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा तो वहीं जयराम रमेश ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दावों का जिक्र करते हुए निशाना साधा.
क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने कानून व्यवस्था तबाह कर दी है. पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है. कल ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों को मारा गया. मासूम बच्चों तक को नहीं बख्शा. जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. मोदी सरकार के खुद के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में गरीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प कानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल कागजों तक सीमित रह गया है. इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वो बीमार नहीं रहेगा! बिहार में बदलाव तय है. इंडिया गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा.”
जयराम रमेश ने किया ट्रंप का जिक्र
कांग्रेस महासचवि जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पिछले 59 दिनों में कम से कम 21वीं बार राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया है कि-
- उन्होंने ही मई में भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चले युद्ध को रुकवाया.
- दोनों देशों के बीच यह संघर्ष परमाणु युद्ध में बदलने वाला था.
- भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार का लालच और दबाव- यानी ‘गाजर और डंडे’ की नीति-का इस्तेमाल किया. साफ शब्दों में कहें तो उनका संदेश था- तुरंत युद्ध रोकिए, वरना अमेरिकी बाजार और निवेश से हाथ धो बैठिए.
राष्ट्रपति ट्रंप इन दावों का ढिंढोरा ऐसे समय पर पीट रहे हैं जब वह यह भी घोषणा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता बहुत जल्द होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें कभी उनके ही वरिष्ठ सहयोगी घनश्याम तिवारी ने कभी बीजेपी का ‘ट्रंप कार्ड’ कहा था ,इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?” बता दें कि इससे पहले भी जयराम रमेश ने डॉनल्ड ट्रंप का जिक्र कर पीएम मोदी को घेरा है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- तेजी से बढ़ रहे औद्योगिक घराने, फिर भी देश का आर्थिक विकास धीमा
