प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर पर घेरते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कई आरोप लगाए.
Congress Attacks on PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है. बुधवार, 11 जून 2025 को भी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई पोस्ट किए हैं. कांग्रेस ने जिस वीडियो को शेयर किया, उसमें जयराम रमेश ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी से लगातार 4 सवाल पूछ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कब करेंगे और विपक्ष के नेताओं से कब बात करेंगे? INDIA गठबंधन ने मांग की थी कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, उस पर जवाब तो नहीं आया, लेकिन क्या सरकार मानसून सत्र में देश से जुड़े राजनीतिक और कूटनीतिक मुद्दों पर 2 दिनों की चर्चा कराएगी?क्या प्रधानमंत्री मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विश्लेषण के लिए किसी समिति का गठन करेंगे और उसकी रिपोर्ट संसद में पेश की जाएगी- जैसा कि कारगिल युद्ध के बाद किया गया था? पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी न्याय के कठघरे में कब लाए जाएंगे?”
क्या बोले भूपेश बघेल?
कांग्रेस ने एक्स पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वीडियो भी पोस्ट किया. इस वीडियो में भूपेश बघेल ने कहा, “भारत की अपनी विदेश नीति रही है. नेहरू जी के कार्यकाल से लेकर मनमोहन जी तक इस नीति में कभी कोई परिवर्तन नहीं आया, जिसके कारण पूरी दुनिया के लोग भारत की आवाज को गंभीरता से सुनते भी थे और जुड़ते भी थे. लेकिन हाल ही में जो आतंकवादी घटना घटी, पूरी दुनिया ने उसकी आलोचना तो की, लेकिन कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. ऊपर से जब भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति ने आधे घंटे पहले ट्वीट कर कहा कि- मैंने सीजफायर करवा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात को कई बार कहा, जिसके कारण पूरा देश अपमानित महसूस कर रहा है, क्योंकि इसके पहले भारत ने कभी दूसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की थी. नरेंद्र मोदी जी चुनाव के समय तो खूब बोलते हैं, लेकिन ऐसे समय में वह चुप्पी साध लेते हैं. आखिर उनकी क्या मजबूरी है?
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
भूपेश बघेल ने कहा, “BJP की सरकार ने नौजवानों को छलने का काम किया है. सरकार ने कहा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, लेकिन हालात यह है कि रेलवे में भर्ती बंद है, आरक्षण का पालन नहीं किया जा रहा है. जो सरकारी रिक्त पद हैं, उसको भरा नहीं जा रहा है. देश में अर्थनीति से लेकर विदेश नीति सब कुछ छिन-भिन्न हो गई है. प्रधानमंत्री कैमराजीवी हैं, उन्होंने देश से जितने दावे किए, वो सब झूठे निकले. सरकार ने इस तरह से योजना बनाई है, जिसका लाभ आम जनता नहीं ले पा रही है. मोदी सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ ले कर लाई, लेकिन लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. ‘उज्ज्वला योजना’ आई, लेकिन देश के लाखों लोग सिलेंडर रिफिल नहीं करा पाए और लगातार दाम बढ़ते गए. सरकार जनगणना नहीं करा रही, ऐसे में लाखों लोग हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार महिला आरक्षण की बात करती है, लेकिन वो लागू कब किया जाएगा, उसपर कोई जवाब नहीं है और यही हाल जातिगत जनगणना के विषय में भी है.
ये भी पढ़ें- जर्जर और गंदे कोच देख भड़के BSF जवान, मंत्री ने चार रेल अधिकारियों को किया निलंबित, जांच के आदेश