Bihar Election: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी.
Bihar Election: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. सूची में विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी जैसे कई मंत्री शामिल हैं. इस सूची में मंत्री रत्नेश सदा और महेश्वर हजारी भी शामिल हैं. श्याम रजक को भी टिकट दिया गया है. रजक लगभग एक साल पहले राजद छोड़कर पार्टी में वापस आए थे. डॉन से नेता बने अनंत कुमार सिंह ने मंगलवार को मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया था. जद(यू) की राज्य इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी महनार सीट से मैदान में उतारा गया है. कुशवाहा ने भी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सूची के अनुसार, बदरपुर विधानसभा सीट से मदन सहनी, सोनबरसा से रत्नेश सदा, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी और नालंदा से श्रवण कुमार को मैदान में उतारा गया है.
NDA करेगी सत्ता में वापसीः CM
243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को चुनावी राज्य बिहार दौरे के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए भारी बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करेगी. भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में शामिल होने सीएम रेखा पटना पहुंची थीं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बिहार के लोगों ने देखा है कि एनडीए के शासन में राज्य में विकास की गति तेज हुई है और वे सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि मैं देख सकती हूं कि बिहार में विकास की बहार है और हर तरफ खुशहाली छा रही है.
मंगल पांडे सीवान से आजमाएंगे किस्मत
कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. मैं बिहार की धरती को नमन करती हूं. एनडीए के घटक दल के रूप में भाजपा ने मंगलवार को विधानसभा चुनावों के लिए 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर सभी को चौंका दिया. भाजपा ने सात बार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया, जबकि एक दशक से भी अधिक समय के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सीधे चुनाव में उतारा है. स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंगल पांडे, जो विधान परिषद के सदस्य हैं, को भी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतारा है. चौधरी, जिन्होंने 2010 में राजद के टिकट पर परबत्ता से आखिरी बार विधानसभा चुनाव जीता था, को बगल के तारापुर से मैदान में उतारा गया है, जबकि पांडे को सीवान से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है. गौरतलब है कि चौधरी और पांडे दोनों ही पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ेंः अनंत सिंह के पास इतने करोड़ की संपत्ति, घोड़े, गाय के साथ और भी बहुत कुछ, जान कर हो जाएंगे हैरान
