Home मनोरंजन नहीं रहे Mahabharat के ‘कर्ण’, TV से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक चमके Pankaj Dheer

नहीं रहे Mahabharat के ‘कर्ण’, TV से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक चमके Pankaj Dheer

by Preeti Pal
0 comment
नहीं रहे Mahabharat के 'कर्ण', TV से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक चमके Pankaj Dheer

Pankaj Dheer: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है. दरअसल, बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में ‘कर्ण’ का रोल करने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है.

15 October, 2025

Pankaj Dheer: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर आई है. पॉपुलर एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने बी.आर. चोपड़ा के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. 15 अक्तूबर, 2025 को उनका कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 68 साल के पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में एक्टर की सर्जरी भी हुई थी, लेकिन कैंसर वापस लौट आया.

दोस्त ने दी खबर

पंकज धीर के पुराने दोस्त और एक्टर अमित बेहल ने इस दुखद खबर को कन्फर्म किया है. वहीं, CINTAA (Cine & TV Artistes Association) ने भी ऑफिशियल बयान जारी करते हुए लिखा कि, गहरे दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे पूर्व चेयरमैन और जनरल सेक्रेटरी श्री पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे विले पार्ले, मुंबई में पवन हंस के पास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब घर बैठे होगी हंसी की सुनवाई; जानें कब और कहां रिलीज होगी Jolly LLB 3

महाभारत के कर्ण

1988 में जब बी.आर. चोपड़ा का महाभारत टीवी पर टेलिकास्ट हुआ, तब पंकज धीर ने कर्ण का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया. उनके डायलॉग, उनकी दमदार आवाज़ और शानदार एक्टिंग आज भी ऑडियन्स के दिलों में ताज़ा है. इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. वैसे, पंकज धीर का करियर सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में भी बढ़िया काम किया है. इनमें ‘सोहनी महिवाल’ (1984), ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘सड़क’, ‘तीसरी आंख’, ‘क्रोध’, ‘सनम बेवफा’, ‘बादशाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं. टीवी की दुनिया में उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘बेताल पच्चीसी’, ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह’ जैसे शोज में भी काम किया.

पर्सनल लाइफ

पंकज धीर का परिवार भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. उनके बेटे निकितन धीर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में विलेन का रोल किया. उनकी पत्नी अनु धीर भी एक्टिंग और डायरेक्शन से जुड़ी रही हैं. कह सकते हैं कि उनकी फैमिली ने हमेशा पंकज धीर की आर्ट को आगे बढ़ाया है. खैर, अपने लंबे करियर में पंकज धीर ने कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन फैन्स के दिलों में वो हमेशा कर्ण बनकर ही अमर रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड निकला पापा की उम्र का! De De Pyaar De 2 का ट्रेलर बना सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक, फिर छाई रकुल संग अजय की जोड़ी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?