19 January 2024
केजरीवाल की इच्छा, गोवा से लड़ें चुनाव
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों को लेकर कमर कसली है। आप भी लोकसभा चुनावों में हुंकार भर रही है। बता दें केजरीवाल ने संकेत दिए हैं, कि वो गोवा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ तटीय राज्य में एक सीट को लेकर बात कर रहा है। गोवा में लोकसभा की दो सीट हैं।
हालांकि केजरीवाल ने ये साफ नहीं किया है कि उनकी पार्टी दोनों सीटों में से किस सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की आप I.N.D.I.A गठबंधन के हिस्से के रूप में गोवा सीट पर चर्चा कर रही है। बात जो भी हो, लेकिन लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार को वोट जरूर दें। केजरीवाल ने कहा कि आप काम की राजनीति कर रही है। आप से पहले किसी ने भी काम की राजनीति नहीं की है। क्योंकि उनका इरादा सिर्फ अपने लिए पैसा कमाना था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 550 मोहल्ला क्लीनिक चला रही है।
यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर
